एनएसएस के स्वयंसेवकों ने रक्तदान कर लोगों को किया प्रेरित

जागरण संवाददाता मीरजापुर बरकछा स्थित राजीव गांधी दक्षिणी परिसर में राष्ट्रीय सेवा योजना

By JagranEdited By: Publish:Thu, 23 Sep 2021 05:13 PM (IST) Updated:Thu, 23 Sep 2021 05:13 PM (IST)
एनएसएस के स्वयंसेवकों ने रक्तदान कर लोगों को किया प्रेरित
एनएसएस के स्वयंसेवकों ने रक्तदान कर लोगों को किया प्रेरित

जागरण संवाददाता, मीरजापुर : बरकछा स्थित राजीव गांधी दक्षिणी परिसर में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई तथा सर सुंदरलाल चिकित्सालय काशी हिदू विश्वविद्यालय के रक्त बैंक के संयुक्त तत्वावधान में रक्तदान शिविर का आयोजन गुरुवार को हुआ। शिविर में 140 लोगों ने रक्तदान के लिए पंजीयन कराया, इसमें से 65 से अधिक लोगों ने रक्त दान किया।

उद्घाटन आचार्य प्रभारी प्रो. विनोद कुमार मिश्र ने करते हुए रक्तदान के महत्व के बारे में बताया। कहा कि रक्तदान महादान होता है। रक्तदान से लोगों का जीवन बचता है। प्रत्येक व्यक्ति अपने जीवन में रक्तदान अवश्य करें। उन्होंने शिविर में अधिक से अधिक लोगों को रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया। अभियान में परिसर के शिक्षक, कर्मचारी एवं छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक रक्तदान तथा भविष्य में भी रक्तदान करने का प्रण लिया। आयोजन राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के कार्यक्रम अधिकारी डा. एनके नंदी, डा. मनोज मिश्र, डा. कंचन पडवल तथा डा. सौरव करुणामय के नेतृत्व में संपन्न हुआ। डा. महिपाल चौबे, डा. संदीप कुमार, डा. आरआर मिश्र, डा. कौस्तभ चटर्जी सहित अन्य शिक्षक व कर्मचारी एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी