महाराजा अग्रसेन ने समाजवाद की परिकल्पना को साकार किया

जागरण संवाददाता मीरजापुर जिला पंचायत सभागार में अग्रहरि समाज की ओर से महाराजा अग्रसेन ज

By JagranEdited By: Publish:Mon, 11 Oct 2021 08:37 PM (IST) Updated:Mon, 11 Oct 2021 08:37 PM (IST)
महाराजा अग्रसेन ने समाजवाद की परिकल्पना को साकार किया
महाराजा अग्रसेन ने समाजवाद की परिकल्पना को साकार किया

जागरण संवाददाता, मीरजापुर : जिला पंचायत सभागार में अग्रहरि समाज की ओर से महाराजा अग्रसेन जयंती सप्ताह का समापन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ महाराज अग्रसेन के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलन कर राष्ट्रीय अध्यक्ष विदुप अग्रहरि ने किया।

मुख्य अतिथि उद्यमी श्याम समूह के एमडी विदुप अग्रहरि ने कहा कि अग्रहरि समाज की शाखाएं गांव-गांव में फैली है। महाराजा अग्रसेन ने सामाजिक मूल्यों के स्वर्णिम युग की शुरुआत की। हर नए परिवार को एक रुपया, एक ईंट देकर समाजवाद की परिकल्पना को साकार किया। अग्रहरि समाज भी उसी दिशा में आगे बढ़ रहा है। विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय महामंत्री कुलभाष्कर अग्रहरि ने कहा कि अग्रहरि समाज वैश्य वर्ग का अमूल्य अंग है। हमें अपने अधिकारों के प्रति सजग रहना होगा। व्यापार के अलावा अन्य क्षेत्रों में अपना हस्तक्षेप बढा़ना होगा। अध्यक्षता जिलाध्यक्ष प्रेमचंद अग्रहरि व संचालन कार्यक्रम संयोजक शैलेंद्र अग्रहरि ने किया।

chat bot
आपका साथी