22 को जिले में जारी होगी अधिसूचना

लोकसभा चुनाव के मददेनजर मीरजापुर में आगामी 22 अप्रैल से अधिसूचना जारी हो जाएगी। निर्वाचन विभाग मतदान कार्मिकों को प्रशिक्षण देने के साथ ही 22 से 29 अप्रैल तक होने वाले नामांकन को लेकर तैयारियों में जुटा हुआ है। इसके लिए कलेक्ट्रेट परिसर को छावनी में तब्दील किया जा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 19 Apr 2019 06:18 PM (IST) Updated:Fri, 19 Apr 2019 06:18 PM (IST)
22 को जिले में जारी होगी अधिसूचना
22 को जिले में जारी होगी अधिसूचना

जागरण संवाददाता, मीरजापुर : लोकसभा चुनाव के मददेनजर मीरजापुर में आगामी 22 अप्रैल से अधिसूचना जारी हो जाएगी। निर्वाचन विभाग मतदान कार्मिकों को प्रशिक्षण देने के साथ ही 22 से 29 अप्रैल तक होने वाले नामांकन को लेकर तैयारियों में जुटा हुआ है। इसके लिए कलेक्ट्रेट परिसर को छावनी में तब्दील किया जा रहा है।

जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग पटेल ने बताया कि 79 मीरजापुर लोकसभा क्षेत्र के लिए आगामी 22 अप्रैल सोमवार को निर्वाचन की अधिसूचना जारी हो जाएगी। इसके बाद 29 अप्रैल 2019 तक नाम निर्देशन पत्र दाखिल किया जा सकेगा। नामांकन के बाद 30 अप्रैल को नाम निदेशन पत्रों की जांच और 02 मई को प्रत्याशी नाम वापसी कर सकते है। मतदान 19 मई तथा मतगणना 23 मई को निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित किया गया है। नामांकन के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग पटेल रिटर्निंग अफसर होंगे और उनके न्यायालय में ही नामांकन प्रक्रिया पूरी होगी। इसके लिए सुरक्षा के कड़ें इंतजाम किए जा रहे है। --------

निर्वाचन के लिए 24 घंटे चल रहा कंट्रोल रूम

जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग पटेल द्वारा चुनाव संबंधी समस्याओं के निस्तारण और सूचनाओं के त्वरित आदान-प्रदान के लिए कलेक्ट्रेट परिसर में कंट्रोल रूम बनाया है। कंट्रोल रूम तीन पालियों में चल रहा है। पहली पाली सुबह छह से दोपहर दो बजे तक सीडीपीओ अरूण कुमार, राकेश सिंह, रामाश्रय सिंह राकेश प्रसाद, द्वितीय चक्र में अपरान्ह दो बजे से रात्रि दस बजे तक सीडीपीओ हलिया राजेश गुप्ता, प्रमोद पाठक, विजय श्रीवास्तव, संजय तिवारी और तृतीय चक्र में सीडीपीओ कोन ओम प्रकाश यादव, सुरेश पांडेय, सरफराज उमर और मनोज मिश्रा को तैनात किया गया है।

---------

ये प्रत्याशी चुनाव मैदान में

लोकसभा चुनाव के लिए वर्तमान समय में भारतीय जनता पार्टी के समर्थन से अपना दल एस की अनुप्रिया पटेल, कांग्रेस से ललितेशपति त्रिपाठी और बसपा व सपा गठबंधन से राजेंद्र एस बिद चुनाव मैदान में है। इसके साथ ही अन्य दल और निर्दल प्रत्याशी भी नामांकन कर सकते हैं।

----------- इनसेट

विधानसभा क्षेत्र ---- पुरुष - महिला - कुल मतदाता -पोलिग स्टेशन - पोलिग सेंटर

छानबे विधानसभा - 189141 - 168847 - 357988 - 428 - 297

मीरजापुर विधानसभा - 204419 - 181585 - 386004 - 419 - 186

मझवां विधानसभा - 200220 - 178365 - 378585 - 443 - 260

चुनार विधानसभा - 176905 - 159634 - 336539 - 397 - 247

मड़िहान विधानसभा - 182677 - 164096 - 346773 - 420 - 289

कुल मतदाता - 953362 - 852527 - 1805889 - 2089 - 1279

chat bot
आपका साथी