उप चुनाव के लिए नामांकन 12 व मतदान 20 को

त्रिस्तरीय पंचायतों के रिक्त पदों के लिए कड़ी सुरक्षा में चुनाव अ

By JagranEdited By: Publish:Tue, 07 Dec 2021 05:06 PM (IST) Updated:Tue, 07 Dec 2021 05:06 PM (IST)
उप चुनाव के लिए नामांकन 12 व मतदान 20 को
उप चुनाव के लिए नामांकन 12 व मतदान 20 को

जागरण संवाददाता, मीरजापुर : त्रिस्तरीय पंचायतों के रिक्त पदों के लिए कड़ी सुरक्षा में चुनाव आगामी 20 दिसंबर को होगा। इसके लिए जिला निर्वाचन अधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने अधिसूचना मंगलवार को जारी की। जारी अधिसूचना के अनुसार 12 दिसंबर को नामांकन, 13 को नामांकन पत्रों की जांच होगी, जबकि 14 दिसंबर को उम्मीदवार नाम वापस ले सकते हैं । साथ ही उसी दिन प्रतीक आवंटन भी होगा। मतदान 20 दिसंबर को सुबह आठ से शाम पांच बजे तक होगा। मतगणना 21 दिसंबर को सुबह आठ से कार्य समाप्ति तक होगी।

जिले में विकास खंड नरायनपुर के हांसापुर अनारक्षित व बेगपुर अनारक्षित तथा हलिया के बरी अन्य पिछड़ा वर्ग में प्रधान के रिक्त पद के लिए चुनाव होगा। इसी प्रकार विकास खंड नरायनपुर के बरीजीवनपुर में सदस्य अनारक्षित, हलिया के तेंदुई अनारक्षित, बेलाही अन्य पिछड़ा वर्ग, पहाड़ी के नान्हूपुर अनारक्षित, राजगढ़ के धौहां अनारक्षित तथा विकास खंड सिटी के धौरुपुर अनारक्षित व दुल्लहपुर महिला के लिए निर्वाचन होना है। आरओ व एआरओ नियुक्त

त्रिस्तरीय पंचायतों के प्रधान एवं ग्राम पंचायत सदस्यों के रिक्त पदों का उप निर्वाचन कराने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने निर्वाचन अधिकारी व सहायक निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया है। विकास खंड नरायनपुर में आरओ हरिशंकर प्रसाद व एआरओ अच्छे लाल, पहाड़ी में आरओ पवन कुमार प्रजापति व भरतनाथ, राजगढ़ में आरओ ध्यानचंद्र व राज कपूर सिंह, सिटी में अजय कुमार सिंह व धर्मेंद्र कुमार निषाद, हलिया में रामशंकर राजपूत व लक्ष्मीराम चंचल को बनाया गया है। वहीं वैभव सिंह, गिरीशचंद्र दुबे व अजय कुमार सिंह को रिजर्व में रखा गया है।

chat bot
आपका साथी