पंचायत चुनाव को नामांकन 13 व 15 को, तैयारी शुरू

जागरण संवाददाता मीरजापुर त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन के लिए नामांकन आगामी 13 व 15 अप्र

By JagranEdited By: Publish:Mon, 12 Apr 2021 06:46 PM (IST) Updated:Mon, 12 Apr 2021 06:46 PM (IST)
पंचायत चुनाव को नामांकन 13 व 15 को, तैयारी शुरू
पंचायत चुनाव को नामांकन 13 व 15 को, तैयारी शुरू

जागरण संवाददाता, मीरजापुर : त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन के लिए नामांकन आगामी 13 व 15 अप्रैल को होगा। नामांकन के दौरान उम्मीदवार, प्रस्तावक के साथ केवल एक अतिरिक्त व्यक्ति को प्रवेश मिलेगा। नामांकन स्थल कड़ी सुरक्षा के घेरे में रहेगा। नामांकन स्थल से 200 मीटर की परिधि में बाहरी लोगों का प्रवेश वर्जित किया गया है। नामांकन प्राप्त करते समय रिटर्निंग आफिसर उसकी विधिवत जांच करेंगे। यदि उसमें किसी भी प्रकार की त्रुटि होने पर उसमें सुधार करने की कार्रवाई संबंधित प्रत्याशी से कराया जाएगा।

त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2021 के लिए कलेक्ट्रट स्थित अपर जिलाधिकारी भू राजस्व के न्यायालय में सदस्य जिला पंचायत का नामांकन सहित जांच, नाम वापसी, चुनाव चिह आवंटन और परिणाम घोषणा का कार्य होगा। प्रधान ग्राम पंचायत, सदस्य ग्राम पंचायत तथा सदस्य क्षेत्र पंचायत के नामांकन पत्रों का विक्रय, नामांकन, जांच, उम्मीदवारी वापस लेने तथा चुनाव चिह आवंटन और परिणाम घोषणा ब्लाक मुख्यालय पर होगा। नामांकन के दौरान रिटर्निंग अफसरों के पास बकाएदारों की सूची रहेगी। किसी भी विभाग के बकाएदार हुए तो प्रत्याशी चुनाव नहीं लड़ पाएंगे। उम्मीदवारों को नोटरी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार द्वारा सत्यापित शपथ पत्र प्रारुप ब में नामांकन के दौरान जमा करना होगा। बकाएदार होने पर पंचायत चुनाव में नामांकन रद हो सकता है। उम्मीदवारों को नामांकन के दौरान अदेयता प्रमाण पत्र जमा करना ही होगा। जनपद के 12 ब्लाकों के 809 ग्राम पंचायतों में पंचायत चुनाव होना है। 809 ग्राम प्रधान, 10471 ग्राम पंचायत सदस्य, 1092 क्षेत्र पंचायत सदस्य, 44 जिला पंचायत सदस्य और ब्लाक प्रमुख के 12 पद हैं। -----------

13 व 15 अप्रैल को होगा नामांकन

जिला निर्वाचन अधिकारी ने पंचायत चुनाव के लिए अधिसूचना जारी कर दिया है। इसके अनुसार 13 एवं 15 अप्रैल को सुबह 8 बजे से दोपहर 5 बजे तक नामांकन, नामाकंन पत्रों की समीक्षा 16 व 17 अप्रैल को सुबह 8 बजे से कार्य समाप्ति तक, नाम वापसी 18 अप्रैल को सुबह 8 बजे से दोपहर 3 बजे बजे होगा। प्रतीक आवंटन 18 अप्रैल को दोपहर 03 बजे से कार्य समाप्ति तक तथा 26 अप्रैल को सुबह 7 बजे से दोपहर 6 बजे तक मतदान संपन्न कराया जाएगा। 02 मई को सुबह 8 बजे कार्य समाप्ति तक मतगणना होगा।

chat bot
आपका साथी