रात्रि क‌र्फ्यू लगने से शहरी क्षेत्रों में पसरा सन्नाटा

जागरण संवाददाता मीरजापुर कोरोना के बढ़ते संक्रमण पर लगाम लगाने के लिए नौ बजे रात से

By JagranEdited By: Publish:Tue, 13 Apr 2021 08:56 PM (IST) Updated:Tue, 13 Apr 2021 08:56 PM (IST)
रात्रि क‌र्फ्यू लगने से शहरी क्षेत्रों में पसरा सन्नाटा
रात्रि क‌र्फ्यू लगने से शहरी क्षेत्रों में पसरा सन्नाटा

जागरण संवाददाता, मीरजापुर : कोरोना के बढ़ते संक्रमण पर लगाम लगाने के लिए नौ बजे रात से लगाए गए क‌र्फ्यू के बाद शहरी क्षेत्र में सन्नाटा छाने लगा है। जो लोग बाजारों में घूमते नजर आए, उनको पुलिस ने कोरोना के नियमों का पालन करने का निर्देशित किया। कहा कि रात नौ से सुबह छह बजे तक क‌र्फ्यू लागू कर दिया गया है। इसलिए वे नौ बजे के बाद अपने घर में रहें। बाहर नहीं निकले अन्यथा उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

जनपद में संक्रमितों की बढ़ती संख्या पर जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने रात्रि कालीन क‌र्फ्यू लागू किए जाने का घोषणा कर की। नियम लागू करने के बाद से पुलिस सड़कों पर उतरकर लोगों की दुकानों को बंद कराने लगी है। मंगलवार को भी जो लोग नहीं दुकान बंद नहीं कर रहे थे, उनको जबरन बंद कराया। सभी को निर्देशित किया कि वे लापरवाही नहीं बरते। कोरोना के गाइड लाइन का पालन करें। तभी इस जानलेवा बीमारी को हराने में मदद मिलेगी। रात दस बजे वासलीगंज, घंटाघर, त्रिमुहानी, नारघाट, लालडिग्गी, डंकीनगंज, मुकेरी बाजार, सिविल लाइन, कचहरी रोड, रमईपट्टी, इमरती रोड, संगमोहाल, तेलियागंज, महुवरिया, तहसील रोड, शुक्लहा रोड, इमामबाड़ा, नटवां, सबरी, बथुआ तिराहा, विध्याचल आदि जनपद के विभिन्न बाजारों के चौराहों और तिराहों पर सन्नाटा पसर गया। शहरों में क‌र्फ्यू लागू होने के बाद लोग अपने घरों के बारजे व छतों से सड़क का नजारा देखते रहे। हर कोई परेशान हो गया। अब उन्हें लगा कि दोबारा लॉकडाउन लगा तो भुखमरी की स्थिति पैदा हो जाएगी।

chat bot
आपका साथी