सात साल से ओवरहेड टैंक से नहीं मिला पानी

विकास खंड मझवां के ग्राम सभा आही के प्रमोद उपाध्याय विरजु पाठक रजनी तिवारी अशोक पटेल मोती यादव स्वामीनाथ पांडेय खनझाटी तिवारी आदि लोगों ने आरोप लगाते हुए बताया कि आही के नाम से उच्च माध्यमिक विद्यालय बधवां मैदान के बगल जल निगम विभाग के द्वारा लगभग सात वर्ष पूर्व पानी टंकी का निर्माण कराया गया था।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 10 Jun 2020 06:39 PM (IST) Updated:Wed, 10 Jun 2020 06:39 PM (IST)
सात साल से ओवरहेड 
टैंक से नहीं मिला पानी
सात साल से ओवरहेड टैंक से नहीं मिला पानी

जासं, जमुआं (मीरजापुर) : विकास खंड मझवां के ग्राम सभा आही के प्रमोद उपाध्याय, विरजु पाठक, रजनी तिवारी, अशोक पटेल, मोती यादव, स्वामीनाथ पांडेय, खनझाटी तिवारी आदि लोगों ने आरोप लगाते हुए बताया कि आही के नाम से उच्च माध्यमिक विद्यालय बधवां मैदान के बगल जल निगम विभाग के द्वारा लगभग सात वर्ष पूर्व पानी टंकी का निर्माण कराया गया था। साथ ही बाउंड्रीवाल, आपरेटर रूम, 25 केवीए का ट्रांसफार्मर व लगभग दो किमी की पाइप लाइन को बिछाकर विभाग ने उसी समय के तत्कालीन ग्राम प्रधान को हैंडओवर कर दिया था लेकिन आश्चर्य की बात है कि लगभग वर्षो से उक्त जलनिगम का पानी गांव के किसी भी व्यक्ति के गले की प्यास बुझाने नहीं पहुंची। ग्राम प्रधान आही महंगू राम वर्मा का कहना है कि अंडरग्राउंड में प्लास्टिक पाइप लाइन डाली गई थी उक्त पाइपलाइन मात्र एक वर्ष ही पानी के दबाव को झेल नहीं पाई थी। जिसकी शिकायत तत्कालीन ग्राम प्रधान ने विभाग से किया था लेकिन लापरवाही के चलते कोई कार्रवाई नहीं हो पाई। आरोप लगाया कि पुन: पाइप लाइन डलवाने के लिए जिले व ब्लाक के अधिकारियों को सूचित किया लेकिन सुनवाई नहीं हुई।

chat bot
आपका साथी