मनरेगा कार्यों में लापरवाही पर होगी कार्रवाई: प्रभारी बीडीओ

जासं हलिया (मीरजापुर) ब्लाक मुख्यालय परिसर में शनिवार को प्रभारी बीडीओ डीसी मनरेगा मोह

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Jan 2021 07:04 PM (IST) Updated:Sat, 16 Jan 2021 07:04 PM (IST)
मनरेगा कार्यों में लापरवाही पर होगी कार्रवाई: 
प्रभारी बीडीओ
मनरेगा कार्यों में लापरवाही पर होगी कार्रवाई: प्रभारी बीडीओ

जासं, हलिया (मीरजापुर) : ब्लाक मुख्यालय परिसर में शनिवार को प्रभारी बीडीओ डीसी मनरेगा मोहम्मद नफीस ने ग्राम सचिवों, रोजगार सेवकों व तकनीकी सहायकों के साथ ग्राम पंचायतवार विकास कार्यों की समीक्षा बैठक की।

प्रभारी बीडीओ ने ग्राम सचिवों को निर्देश दिया कि जिन ग्राम पंचायतों में श्रमिकों का कार्य दिवस 80 से 90 दिन पूरा हो गया है, उनका कार्य दिवस 100 दिन पूरा कराएं। इससे उनका पंजीकरण श्रम विभाग में करवाकर शासन की योजनाओं का लाभ दिलाया जा सके। बीडीओ ने उपस्थित ग्राम सचिवों तथा तकनीकी सहायकों को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि प्रत्येक ग्राम पंचायतों में शासन की मंशा के अनुरूप मनरेगा के तहत अधिक से अधिक श्रमिकों को रोजगार मुहैया कराएं तथा श्रमिकों के पारिश्रमिक का भुगतान ससमय कराएं। इससे उन्हें आर्थिक तंगी का सामना नहीं करना पड़ेगा। ग्राम सचिवों को हिदायत देते हुए कहा कि मनरेगा कार्यों में जिस ग्राम पंचायत में प्रगति धीमी पाई जाएगी तो संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। प्रभारी बीडीओ ने मनरेगा के कार्यों में प्रगति लाने के लिए नई कार्ययोजनाओं को तैयार करने का निर्देश देते हुए मनरेगा के कार्यों में लापरवाही न बरतने की हिदायत दी। अधूरे पड़े सामुदायिक शौचालय तथा अन्य विकास कार्यों को जल्द पूरा कराने का निर्देश दिया। इस दौरान एडीओ पंचायत पीयूष दुबे, एपीओ मनरेगा ज्ञान सिंह,ग्राम सचिव आलोक राव,राजा प्रसाद गोविद सिंह,मनीष कुमार, राजेंद्र बिद, गौरव कुमार, राजेश कुमार मिश्र, अरविद कुमार, कौशल गिरी आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी