बिजली न तार, भेज दिया बिल तीन हजार

बिजली विभाग की लापरवाही के चलते ग्रामीणों को काफी पर

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 Jun 2021 05:34 PM (IST) Updated:Thu, 24 Jun 2021 05:34 PM (IST)
बिजली न तार, भेज दिया बिल तीन हजार
बिजली न तार, भेज दिया बिल तीन हजार

जागरण संवाददाता, भांवा (मीरजापुर) : बिजली विभाग की लापरवाही के चलते ग्रामीणों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कहीं पर गड्ढे खोदकर छोड़ दिए गए तो कहीं पर खंभे खड़े करके बिना तार खींचे ही बिजली का कनेक्शन दे दिया। साथ ही तीन हजार का बिल भी भेज दिया। ऐसा ही एक मामला राजगढ़ ब्लाक के देवपुरा न्याय पंचायत के ददरा पहाड़ी का है। यहां ग्रामीणों ने अधिकारियों से लेकर तहसील दिवस तक में शिकायत की पर कोई सुनवाई नहीं हुई।

ठेकेदार ने मई 2018 में कनेक्शन देने के नाम पर उपभोक्ताओं का आधार कार्ड लेकर उनके घरों में मीटर लगा दिया, बिना घर में बिजली जले भारी-भरकम बिल भी भेज दिया। ददरा पहाड़ी निवासी सलामत, मुनव्वर अली, नियाज अहमद व हीरालाल आदि ने बताया कि मई महीने में ठेकेदार गांव में आया और गांव में विद्युतीकरण होगा इसलिए आप लोग अपना-अपना आधार कार्ड दे दीजिए और आप लोगों को बिजली का कनेक्शन हो जाएगा। ग्रामीणों ने अपना आधार कार्ड एवं 200 रुपये ठेकेदार को दे दिया और उसने घरों में बिना बिजली के मीटर लगा दिया। जब कुछ ग्रामीणों ने इसका विरोध किया तो बताया कि जल्द ही गांव में विद्युतीकरण होगा और आप लोगों को बिजली मिलने लगेगी, लेकिन दो साल बीत जाने के बाद भी आज तक गांव में न खंभे गड़े न तार खींचे गए बल्कि नियाज मोहम्मद के घर 3000 का बिजली का बिल जरूर आ गया। इस संबंध में मड़िहान के जेई अभिषेक मौर्य ने बताया कि जांच कराकर उपभोक्ताओं की समस्या का निस्तारण किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी