कनेक्शन न तार सास-बहू के नाम आया 31 हजार का बिल

जागरण संवाददाता लालगंज यह किसी आश्चर्य से कम नहीं है कि बिना कनेक्शन व बगैर तार व खंभा

By JagranEdited By: Publish:Sat, 17 Oct 2020 11:56 PM (IST) Updated:Sun, 18 Oct 2020 05:08 AM (IST)
कनेक्शन न तार सास-बहू के नाम आया 31 हजार का बिल
कनेक्शन न तार सास-बहू के नाम आया 31 हजार का बिल

जागरण संवाददाता, लालगंज : यह किसी आश्चर्य से कम नहीं है कि बिना कनेक्शन व बगैर तार व खंभा गाडे़ ही सास-बहू दोनों के नाम अलग-अलग बिल आ जाए। गांव निवासी सास शांति देवी पत्नी सीताराम के नाम 15300 तो बहू उर्मिला पत्नी राय बहादुर के नाम 16 हजार कर बिज भेजा गया है। असलियत तो यह है कि यह परिवार 25 वर्षो से अंधेरे में ही रह रहा है। उजाले के नाम पर मकान के बाहर सोलर लाइट लगाई गई है। सास-बहू दोनों ने ऊर्जा राज्यमंत्री रमाशंकर सिंह पटेल को पत्र लिखकर मामले का जांच कराकर फर्जी बिल को निरस्त कराने की मांग की। यह मामला लालगंज ब्लाक से मात्र आठ सौ मीटर की दूरी पर आवाद भर्रोह गांव का है।

chat bot
आपका साथी