निकासी की व्यवस्था नहीं, सड़क पर बह रहा गंदा पानी

स्थानीय विकास खंड के हलिया बाजार में नवनिर्मित सड़क के

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Jun 2021 06:26 PM (IST) Updated:Tue, 22 Jun 2021 06:26 PM (IST)
निकासी की व्यवस्था नहीं, सड़क पर बह रहा गंदा पानी
निकासी की व्यवस्था नहीं, सड़क पर बह रहा गंदा पानी

जागरण संवाददाता, हलिया (मीरजापुर) : स्थानीय विकास खंड के हलिया बाजार में नवनिर्मित सड़क के बाद उसकी पटरी और नाली का निर्माण नहीं कराया गया। इसके कारण बरसात व लोगों के घरों का पानी सड़क पर बह रहा है। यही नहीं बरसात के दिनों में कारोबारियों के मकानों में पानी घुस जा रहा है। इसमें दर्जनों व्यापारियों का लाखों का सामान नष्ट हो रहा है। कस्बा निवासी प्रधान शिव बाबू सेठ, लक्ष्मी नारायण जायसवाल, गिरधर गुप्ता, देवमनी गुप्ता आदि व्यापारियों के घर में पानी घुसने से सामान नष्ट हो गया है। बरसात होते ही सोनकर बस्ती में जल जमाव से घिर गई है।

बाजार से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं भारतीय स्टेट बैंक शाखा हलिया जाने वाले मार्ग पर कीचड़ व जलजमाव से लोगों को जहमत का सामना करना पड़ रहा है। लालगंज से हलिया होते हुए जडकुड तक 49 किलोमीटर सड़क का निर्माण कराया गया है। सड़क ऊची व दो लाइन की बनाई जाने के बाद बाजार में लगभग दो किमी पटरी तथा नाली निर्माण नहीं कराया गया है। इसके कारण घरों व बरसात का पानी लोगों के घरों में घुस रहा है। हलिया ग्राम प्रधान संघ अध्यक्ष शिव बाबू सेठ ने जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए बरसात को देखते हुए नाली निर्माण की मांग की है।

chat bot
आपका साथी