आधा दर्जन माइनरों की नहीं कराई गई सफाई, आक्रोश

जागरण संवाददाता राजगढ़ (मीरजापुर) क्षेत्र में स्थित आधा दर्जन के लगभग नहर के दोनों पटरिय

By JagranEdited By: Publish:Thu, 01 Oct 2020 07:01 PM (IST) Updated:Thu, 01 Oct 2020 07:01 PM (IST)
आधा दर्जन माइनरों की नहीं कराई गई सफाई, आक्रोश
आधा दर्जन माइनरों की नहीं कराई गई सफाई, आक्रोश

जागरण संवाददाता, राजगढ़ (मीरजापुर) : क्षेत्र में स्थित आधा दर्जन के लगभग नहर के दोनों पटरियों पर गाजर घास, बेहाया, चिलबिल और पीपल उग गए है। गर्मी के दिनों में नहर विभाग द्वारा साफ-सफाई नहीं कराई गई जिसके कारण नहर में पानी बीच में ही रुक जा रहा है। नहर कई जगह से टूट चुकी है।

क्षेत्र के किसान राजकुमार, कल्लू, मोहन, रमेश आदि ने बताया कि सड़क के दोनों पटरियों पर गाजर घास बेहाया उग गए हैं एक साल से ज्यादा का समय बीत गया लेकिन नहरों की सफाई नहीं कराई गई। बताया कि भिटी माइनर, कुड़ी माइनर, कोनभरुहवा माइनर, विसुनपुरा माइनर, खोराडीह माइनर, तालर रजवाहा है लेकिन साफ सफाई न होने से पानी टेल तक नहीं पहुंच रहा है। किसानों ने आरोप लगाते हुए बताया कि लगभग 10 वर्षों से माइनर की साफ सफाई नहीं हुई और किसानों को सिचाई के लिए काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा और विभाग अनजान बना हुआ है। किसान खुद मजदूर लगाकर साफ सफाई करते हैं लेकिन किसानों की समस्या सुनने के लिए विभागीय अधिकारियों के पास समय तक नहीं है। इस संबंध में जेई सिचाई विभाग रामरति सिंह ने बताया कि जल्द ही नहर की सफाई करा दिया जाएगा और गर्मी के दिनों में मिट्टी डालकर सही करा दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी