संचारी रोगों पर नियंत्रण के लिए जागरूकता पर बल

जागरण संवाददाता चुनार (मीरजापुर) नगर पालिका क्षेत्र में संचारी रोगों की रोकथाम के लिए

By JagranEdited By: Publish:Fri, 25 Sep 2020 11:30 PM (IST) Updated:Sat, 26 Sep 2020 05:02 AM (IST)
संचारी रोगों पर नियंत्रण के लिए जागरूकता पर बल
संचारी रोगों पर नियंत्रण के लिए जागरूकता पर बल

जागरण संवाददाता, चुनार (मीरजापुर) : नगर पालिका क्षेत्र में संचारी रोगों की रोकथाम के लिए एक अक्टूबर से संचारी रोग और दस्तक अभियान की शुरूआत होगी। जिसके लिए शुक्रवार को नगर पालिका सभागार में एक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। दो चरणों में दिए गए प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षक व प्रभारी मलेरिया निरीक्षक अनिल कुमार सिंह उपस्थित सभासदों व पालिका कर्मियों को जानकारी देते हुए बताया कि कैसे संचारी रोगों का विस्तार होता है और थोड़ी सी सावधानी बरत कर इस पर नियंत्रण पाया जा सकता है। इस दौरान अवर अभियंता जलकल सौरभ प्रकाश सिंह, सफाई निरीक्षक लालमणि यादव, राजस्व निरीक्षक अजीत यादव, सभासद विक्रम यादव, मुनीब चौहान, जितेंद्र कुमार, सूर्यबली यादव, राजू यादव आदि थे। कछवां : आदर्श नगर पंचायत के सभागार में ईओ नवनीत कुमार सिंह व चेयरमैन पनधारी कुमार यादव ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक डा. सीबी पटेल की मौजूदगी में शासन के निर्देश के क्रम में संचारी रोग नियंत्रण दस्तक के लिक कमर कसी। बताया कि अभियान के तहत साफ-सफाई कचरा निस्तारण जल भराव रोकने तथा शुद्ध पेयजल उपलब्धता पर व्यापक प्रचार-प्रसार करने का निर्देश दिया। बैठक में लिपिक दुधनाथ गौतम, सत्यानंद दुबे, शिवम मोदनवाल राजेश कुमार आदि रहे।

chat bot
आपका साथी