नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान और पंचायत सदस्यों ने ली शपथ

जागरण संवाददाता मीरजापुर शासन के निर्देशानुसार शुक्रवार को जिले के विभिन्न ब्लाकों के

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Jun 2021 08:09 PM (IST) Updated:Fri, 18 Jun 2021 08:09 PM (IST)
नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान और 
पंचायत सदस्यों ने ली शपथ
नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान और पंचायत सदस्यों ने ली शपथ

जागरण संवाददाता, मीरजापुर : शासन के निर्देशानुसार शुक्रवार को जिले के विभिन्न ब्लाकों के ग्राम पंचायतों के उपचुनाव में नवनिर्वाचित प्रधान और ग्राम पंचायत सदस्यों को वर्चुअल के तहत पद एवं गोपनीयता की शपथ ब्लाक अधिकारियों ने दिलाई। इस दौरान नरायनपुर, सीखड़, राजगढ़, हलिया, छानबे ब्लाक के प्रधानों संग ग्राम पंचायत सदस्यों ने शपथ लेने के साथ गांव विकास के लिए समितियों का गठन किया।

चुनार : नरायनपुर विकास खंड के शेष 19 नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों व 223 ग्राम पंचायत सदस्यों को वर्चुअल माध्यम से खंड विकास अधिकारी पवन कुमार सिंह ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। उन्होंने बेला, सोनई, रैपुरिया नरायनपुर इत्यादि प्रधानों को शपथ दिलाई। बीडीओ ने सभी ग्राम प्रधानों को वर्चुअली संबोधित करते हुए कहा कि गांव के समग्र विकास के लिए काम करें। इस दौरान एडीओ पंचायत केके सिंह आदि थे।

सीखड़ : विकास खंड के असंगठित रह गए 12 ग्राम पंचायत के प्रधानों व सदस्यों को शपथ ग्रहण कराया गया। ब्लाक सीखड़ में कुल 12 प्रधानों व 122 ग्राम पंचायत सदस्यों को शपथ दिलाई गई। इसमें मुख्य रूप से प्रभु नरायण सिंह उर्फ लिटिल सिंह हांसीपुर, कुसुम मिश्रा फुलहा, संदीप सिंह प्रेमापुर, मुकेश सिंह छीतकपुर, अजय यादव पंचराव, रविशंकर खैरा, दिनेश चौबे मवैया थे।

राजगढ़ : क्षेत्र के 14 ग्राम पंचायतों में सदस्यों की संख्या दो-तिहाई से कम होने की वजह से गठन नहीं हुआ था। इसी क्रम में शुक्रवार को खटखरिया ग्राम सभा के पूर्व माध्यमिक विद्यालय में नव निर्वाचित ग्राम प्रधान पूनम देवी ने ग्राम सभा के 13 सदस्यों के साथ शपथ ग्रहण कार्यक्रम में उपस्थित रही। इस मौके पर बृजेश यादव, बीडीसी राजू चौहान, डा. कमलेश पाल, रजनीश, बिसुंधरी चौहान, लालजी यादव, पप्पू पाल रहे।

गैपुरा :विकास खंड छानबे के 30 असंगठित ग्राम पंचायतों में 15 ग्राम पंचायत के प्रधानों व ग्राम पंचायत सदस्यों को जिला समाज कल्याण अधिकारी गिरीशचंद्र दुबे ने वीडियो कांफ्रेंसिग के माध्यम से शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण में ग्राम पंचायत कलना गहरवार, चडैचा, सेमरी, जासा बघौरा, गैपुरा भौरुपुर अजगना, खम्हरिया दमुआन, भावा, बहुतीमय चकचौरा, करनी भावा, बौडई, कोठरा कंतित, सिहावल, चतुरिया, बरहाखुर्द के ग्राम प्रधान व सदस्य शामिल रहे। इस मौके पर सहायक विकास अधिकारी पंचायत रविकांत ओझा, खंड प्रेरक हरीश शुक्ल हरिश्चंद्र, प्रकाश चंद दूबे आदि मौजूद रहे। शेष 15 ग्राम पंचायतों में शनिवार को शपथ दिलाया जायेगा। कलवारी : पटेहरा विकास खंड के ग्राम सभा कलवारी खुर्द के पंचायत भवन पर ग्राम विकास सचिव सुनील सिंह के मौजूदगी में नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान उमेश केशरी व सदस्यों ने शपथ ग्रहण किया। साथ ही साथ ग्राम पंचायत समितियों का गठन भी किया गया। इस दौरान सदस्य अमरजीत, संजीव कुमार, संगीता, अजय कुमार सिंह, पुष्पावती, किरण, छोटेलाल, अरविद, पुष्पा, तेजप्रताप मौर्य, संगीता आदि रहे।

chat bot
आपका साथी