नवनिर्वाचित प्रधान व ग्राम पंचायत सदस्यों ने ली शपथ

जागरण संवाददाता मीरजापुर छानबे व हलिया तथा सिटी विकास खंड के नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान एवं

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Jun 2021 07:49 PM (IST) Updated:Sat, 19 Jun 2021 09:08 PM (IST)
नवनिर्वाचित प्रधान व ग्राम पंचायत सदस्यों ने ली शपथ
नवनिर्वाचित प्रधान व ग्राम पंचायत सदस्यों ने ली शपथ

जागरण संवाददाता, मीरजापुर : छानबे व हलिया तथा सिटी विकास खंड के नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान एवं ग्राम पंचायत सदस्यों को शनिवार को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई।

सिटी ब्लाक के ग्राम पंचायत किरतारतारा स्थित हनुमान मंदिर पर नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान एवं पंचायत सदस्यों को ग्राम पंचायत अधिकारी अंकित तिवारी एवं स्वच्छ भारत मिशन के ब्लाक समन्वयक मनीष पांडेय ने शपथ दिलाई। इस मौके पर संतोष पांडेय, सुमन सोनी, विकास, ग्राम प्रधान प्रभावती प्रमोद शुक्ला, सतीश, जयशंकर दुबे आदि मौजूद रहे।

हलिया : विकास खंड के 17 ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधान सहित सदस्यों को ब्लाक मुख्यालय से बीडीओ रामदरश चौधरी ने वर्चुअल के माध्यम से शपथ दिलाई। विकास खंड के 79 ग्राम पंचायतों के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के निर्वाचन के बाद संगठित 62 ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधान व सदस्यों को विगत दिनों शपथ दिलाई गई थी। उसके बाद कोरम के अभाव में असंगठित ग्राम पंचायतों चुनाव विगत दिनों संपन्न होने के बाद संगठित 17 ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधान सहित ग्राम पंचायत सदस्यों को शपथ दिलाई गई है।

इसमें ग्राम पंचायत हथेड़ा से ग्राम प्रधान अनीता मिश्रा, कोठी धौकल सिंह से प्रेमा पाल, बरौंधा से गुलाब कली, सोठिया कला से शिमला देवी, दिघिया से दिनेश कुमार, बरडीहा से पन्नालाल, कोटार से विनोद सिंह, हर्रा से कमलेश कुमार, गुर्गी से रमेश कुमार, भिटहां से अजय गिरि, सहजी से रविशंकर सिंह, मवईकला से अनिता देवी, महोखर से जान बहादुर, बबुरा भैरोदयाल से जयशंकर, मनिगढा से देवरजिया, बड़गड़ा से पानकली ने ग्राम पंचायत में शपथ ली।

जिगना : छानबे विकास खंड के 30 असंगठित ग्राम पंचायतों में 15 ग्राम पंचायत के प्रधानों व ग्राम पंचायत सदस्यों को जिला समाज कल्याण अधिकारी गिरीशचंद्र दुबे ने वीडियो कांफ्रेंसिग के माध्यम से शपथ ग्रहण कराया। ग्राम पंचायत बसेवराकला, रायपुर, नगवासी बरबटा, बसंतपट्टी, नेगुराबान सिंह सहित अन्य ग्राम पंचायतों में शपथ ग्रहण कराया गया। इस मौके पर सहायक विकास अधिकारी पंचायत रविकांत ओझा ने बताया कि सभी ग्रामपंचायतों में शपथ ग्रहण करा दिया गया है।

chat bot
आपका साथी