छात्रवृत्ति व शुल्क प्रतिपूर्ति को नई समय-सारिणी जारी

मीरजापुर वित्तीय वर्ष व शैक्षणिक सत्र 2021-22 में दशमोत्तर छात्रवृत्ति व शुल्क प्रतिपूर्ति योजना क

By JagranEdited By: Publish:Fri, 17 Sep 2021 04:46 PM (IST) Updated:Fri, 17 Sep 2021 04:46 PM (IST)
छात्रवृत्ति व शुल्क प्रतिपूर्ति को नई समय-सारिणी जारी
छात्रवृत्ति व शुल्क प्रतिपूर्ति को नई समय-सारिणी जारी

मीरजापुर : वित्तीय वर्ष व शैक्षणिक सत्र 2021-22 में दशमोत्तर छात्रवृत्ति व शुल्क प्रतिपूर्ति योजना के तहत संशोधित नई समय-सारिणी जारी की गई है। छात्रवृत्ति मास्टर डाटाबेस में सम्मिलित समस्त दशमोत्तर शिक्षण संस्थाओं को पाठ्यक्रम, पाठ्यक्रम का प्रकार, सीट संख्या, सक्षम स्तर से निर्धारित शुल्क, पाठ्यक्रमवार पूर्णांक को अंकित करते हुए डिजिटल लाक 17 सितंबर से 27 सितंबर तक किया जाएगा।

इसी प्रकार मान्यता प्राप्त नवीन शिक्षण संस्थाएं, जिनका नाम मास्टर डाटाबेस में सम्मिलित नहीं है, एवं उनके पाठ्यक्रम की मान्यता दिनांक 15 जुलाई तक प्राप्त हो चुकी है। सीडीओ ने कहा कि संबंधित ससमय मास्टर डाटाबेस में सम्मिलित होने के लिए आवेदन करते हुए संबंधित विश्वविद्यालय अथवा अफिलियेटिग एजेन्सी से डिजिटल लाक करने के उपरान्त जिला समाज कल्याण अधिकारी से पासवर्ड प्राप्त करें। मास्टर डाटाबेस को अपडेट कराएं। जनपद के सभी दशमोत्तर शिक्षण संस्थान इंटरमीडिएट, महाविद्यालय, आइटीआइ, पालीटेक्निक, विधि, बीटीसी एवं अन्य दशमोत्तर शिक्षण संस्थाओं के प्राचार्य ससमय पूर्ण करें।

chat bot
आपका साथी