एनसीसी का नौका दल आज जिले में

जासं, मीरजापुर : गंगा की सफाई और गंगा की अंतरदेशीय जल परिवहन की क्षमता को बढ़ावा को लेकर लोगों में ज

By JagranEdited By: Publish:Wed, 14 Nov 2018 09:42 PM (IST) Updated:Wed, 14 Nov 2018 09:42 PM (IST)
एनसीसी का नौका
दल आज जिले में
एनसीसी का नौका दल आज जिले में

जासं, मीरजापुर : गंगा की सफाई और गंगा की अंतरदेशीय जल परिवहन की क्षमता को बढ़ावा को लेकर लोगों में जागरुकता लाने का प्रयास किया जा रहा है। इसके लिए प्रयागराज के रेड इगल एक्वा क्लब से 12 नवंबर से रवाना नेवल एनसीसी का नौका दल गुरुवार को मीरजापुर के हरगढ़ बाजार पहुंचेगा। टीम जनपद में छह स्थानों पर शिविर करते हुए स्वच्छ गंगा अभियान, वातावरण की रक्षा, भ्रूण हत्या पर रोक, स्वच्छ भारत, निरक्षरता उन्मूलन एवं एड्स से बचाव के संबंध में लोगों को संदेश देंगे।

एनसीसी ग्रुप मुख्यालय अ वाराणसी के तत्वावधान में सात नेवल एनसीसी इकाई बीएचयू वाराणसी द्वारा नौका अभियान का आयोजन प्रयागराज से वाराणसी तक किया जा रहा है। अभियान को प्रयागराज के रेड इगल एक्वा क्लब से 12 नवंबर से रवाना हो ु चुकी है। नौका अभियान के तहत इलाहाबाद, 15 नवंबर को मीरजापुर और वाराणसी से होकर लगभग 220 किमी की दूरी एनसीसी कैडेट तय करेंगे। बीएचयू के नेवल एनसीसी के पीटी आफिसर दीपक कुमार ने बताया कि इस दौरान एनसीसी कैडेट्स 15 नवंबर को मीरजापुर के हरगढ़ बाजार स्थित टाल्सय पब्लिक स्कूल में, 16 नवंबर को डंगहर श्रीनिवासधाम स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय में, 17 नवंबर को निफरा नदिनी स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय में, 18 नवंबर को भटौली स्थित प्राथमिक विद्यालय, 19 नवंबर को भौराही चुनार नरायनपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय तथा 21 नवंबर को गांगपुर स्थित वल्लभ भाई पटेल इंटर कालेज में रात्रि विश्राम करेंगे। 21 नवंबर को अस्सी घाट वाराणसी पर नौका अभियान का स्वागत, समापन होगा।

chat bot
आपका साथी