लंबी कूद में मुकेश व 100 मीटर दौड़ में विकास प्रथम

जिला ओलंपिक संघ के मार्गदर्शन में जिला एथेटिक्टस संघ के तत्वावधान में पुलिस लाइन परेड मैदान पर दो दिवसीय चैंपियनशिप का शुभारंभ शनिवार से हुआ। खिलाड़ियों में जबरजस्त उत्साह रहा। प्रतियोगिता का शुभारंभ एएसपी संजय वर्मा ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Oct 2021 05:38 PM (IST) Updated:Sat, 23 Oct 2021 05:38 PM (IST)
लंबी कूद में मुकेश व 100 मीटर दौड़ में विकास प्रथम
लंबी कूद में मुकेश व 100 मीटर दौड़ में विकास प्रथम

जागरण संवाददाता, मीरजापुर : जिला ओलंपिक संघ के मार्गदर्शन में जिला एथेटिक्टस संघ के तत्वावधान में पुलिस लाइन परेड मैदान पर दो दिवसीय चैंपियनशिप का शुभारंभ शनिवार से हुआ। खिलाड़ियों में जबरजस्त उत्साह रहा। प्रतियोगिता का शुभारंभ एएसपी संजय वर्मा ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। लंबी कूद में मुकेश कुमार प्रथम, प्रकाशचंद्र द्वितीय व अभिषेक विश्वकर्मा तीसरे स्थान पर रहे। प्रतियोगिता के दौरान बालकों के 20 वर्ष आयु वर्ग में 100 मीटर दौड़ में विकास प्रथम, आकाश द्वितीय व जगदंबा तीसरे स्थान पर रहे।

प्रतियोगिता में 200 मीटर दौड़ में विकास प्रथम, जगदंबा द्वितीय व राहुल यादव तृतीय, 400 मीटर दौड़ में विकास प्रथम, जगदंबा द्वितीय व राहुल तृतीय, 800 मीटर दौड़ में आकाश प्रथम, बलदाऊ द्वितीय व राहुल यादव तृतीय तथा 1500 मीटर दौड़ में विकास पटेल प्रथम, पंचुराम बिद द्वितीय व प्रभात अग्रहरि तीसरे स्थान पर रहे।

महासचिव एसपी त्रिपाठी ने बताया कि 18 वर्ष आयु के बालक वर्ग में 100 मीटर में अंजनी सिंह यादव प्रथम, रितेश यादव द्वितीय व शिवपूजन तृतीय, 200 मीटर दौड़ में अखिलेश कुमार, विकास द्वितीय, मनीष तृतीय, 800 मीटर दौड़ में राकेश यादव प्रथम, विजय सिंह द्वितीय व रवि कुमार तृतीय तथा 1500 मीटर दौड़ में आलोक पाल प्रथम, दीपचंद्र यादव व राकेश यादव तीसरे स्थान पर रहे। लंबी कूद में पवन विश्वकर्मा प्रथम, रोहित द्वितीय व करन तृतीय स्थान पर रहे। इसी प्रकार 16 वर्ष बालक वर्ग में 100 मीटर व 300 मीटर में विजय शंकर, एक हजार में निखिल प्रथम रहे।

14 वर्ष की आयु के बालक वर्ग में 100 मीटर में समीर व 600 मीटर में आलोक यादव प्रथम तथा 12 वर्ष की आयु वर्ग में अभिषेक कुमार प्रथम, किशन कुमार द्वितीय व कृष्णा यादव तीसरे स्थान पर रहे। निर्णायक मंडल में कमल कुमार, राकेश त्रिपाठी, अनवर अहमद, अवधेश सिंह, रुपेश, सुरेश व संचालक बृजेश भूषण सिंह थे।

chat bot
आपका साथी