मनरेगा मजदूरों का मानदेय बढ़ाने की सांसद ने उठाई मांग

जागरण संवाददाता मीरजापुर अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद अनुप्रिया पटेल ने लोकसभा म

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Sep 2020 10:27 PM (IST) Updated:Sat, 19 Sep 2020 11:03 PM (IST)
मनरेगा मजदूरों का मानदेय बढ़ाने की सांसद ने उठाई मांग
मनरेगा मजदूरों का मानदेय बढ़ाने की सांसद ने उठाई मांग

जागरण संवाददाता, मीरजापुर : अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद अनुप्रिया पटेल ने लोकसभा में मनरेगा मजदूरों की दैनिक आय को 202 रुपये से अधिक करने एवं उनका वार्षिक कार्य दिवस को 100 दिन से बढ़ाकर 200 दिन करने की मांग की है। साथ ही छोटे शहरों, कस्बों व ग्रामीण क्षेत्रों में ऑक्सीजन बेड की उपलब्धता सुनिश्चित करने की मांग की है, ताकि कोरोना मरीजों को इलाज में किसी तरह की दिक्कत न हो। मानसून सत्र के दौरान लोकसभा में अपनी बात रखते हुए सांसद ने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान देश की आम जनता विशेष कर गरीब वर्ग के लिए उनकी तमाम आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए केंद्र सरकार द्वारा उठाए गए कदम सराहनीय हैं। मनरेगा मजदूरों का दैनिक वेतन 182 रुपये से बढ़ाकर 202 रुपये करने पर उन्होंने दैनिक वेतन 202 रुपये से ज्यादा बढ़ाने की मांग की।

chat bot
आपका साथी