फैक्ट्री में फंसे तीन दर्जन से अधिक मजदूर

कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत रामसरोवर स्थित एक लोहा फैक्ट्री में तीन दर्जन से अधिक महिला-पुरुष श्रमिक लाकडाउन के चलते फंसे हुए हैं। आसपास के लोगों की मानें तो इन्हें फैक्ट्री प्रबंधन द्वारा पर्याप्त मात्रा में राशन आदि नहीं दिया जा रहा है। इस मामले की शिकायत कुछ लोगों ने एसडीएम चुनार जंगबहादुर यादव से की जिस पर उन्होंने फैक्ट्री प्रबंधन की क्लास लगाते हुए फंसे हुए लाकडाउन की अवधि तक सभी श्रमिकों के भोजन व भरण पोषण करने की हिदायत दी। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि दोबारा इस प्रकार की शिकायत मिली तो कार्रवाई की जाएगी।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 30 Mar 2020 07:37 PM (IST) Updated:Tue, 31 Mar 2020 06:05 AM (IST)
फैक्ट्री में फंसे तीन दर्जन से अधिक मजदूर
फैक्ट्री में फंसे तीन दर्जन से अधिक मजदूर

जासं, चुनार (मीरजापुर) : कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत रामसरोवर स्थित एक लोहा फैक्ट्री में तीन दर्जन से अधिक महिला-पुरुष श्रमिक लाकडाउन के चलते फंसे हुए हैं। आसपास के लोगों की मानें तो इन्हें फैक्ट्री प्रबंधन द्वारा पर्याप्त मात्रा में राशन आदि नहीं दिया जा रहा है। इस मामले की शिकायत कुछ लोगों ने एसडीएम चुनार जंगबहादुर यादव से की जिस पर उन्होंने फैक्ट्री प्रबंधन की क्लास लगाते हुए फंसे हुए लाकडाउन की अवधि तक सभी श्रमिकों के भोजन व भरण पोषण करने की हिदायत दी। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि दोबारा इस प्रकार की शिकायत मिली तो कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी