मोदी ने अयोध्या मंदिर का शिलान्यास कर पांच अगस्त को शुभ दिन में बदला

जागरण संवाददाता मीरजापुर देश में पांच अगस्त का दिन स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा। इस दिन देश

By JagranEdited By: Publish:Sun, 01 Aug 2021 08:00 PM (IST) Updated:Sun, 01 Aug 2021 08:00 PM (IST)
मोदी ने अयोध्या मंदिर का शिलान्यास कर पांच अगस्त को शुभ दिन में बदला
मोदी ने अयोध्या मंदिर का शिलान्यास कर पांच अगस्त को शुभ दिन में बदला

जागरण संवाददाता, मीरजापुर : देश में पांच अगस्त का दिन स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा। इस दिन देश में सबसे अधिक शुभ कार्य हुए हैं। इसके चलते सारे काले कार्य इस शुभ कार्य के तले दब गए। इससे पहले पांच अगस्त को आतंकवादियों ने कश्मीर में आतंकी वारदात को अंजाम दिए जाने के लिए जाना जाता था। इसलिए इसको काले दिवस के रूप में जाना जाता था, लेकिन जब से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पांच अगस्त के दिन अयोध्या में रामलला मंदिर के निर्माण के लिए शिलान्यास करके शुभ कार्य किया तो यह दिन सबसे शुभ दिन के रूप में जाना जाने लगा।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि इसी दिन गृहमंत्री अमित शाह ने कश्मीर में लागू धारा 370 को समाप्त किया गया था। इसी दिन सर्जिकल स्ट्राइक हुई थी। पांच अगस्त को एक बार फिर प्रधानमंत्री फिर एक करोड़ लोगों को मुफ्त राशन देने का काम करेंगे। इससे पांच अगस्त शुभ दिन के रूप में धीरे धीरे जाने जाना लगा। आने वाले समय में पांच अगस्त सबसे महत्वपूर्ण होगा। इस दिन कई शुभ कार्य किए जाएंगे। पांच अगस्त इस देश के लिए शुभ है। इसलिए अधिकांश समस्या वाले कार्य इसी दिन किए जाएंगे जिससे आसानी से उनका हल निकल सके। बताया कि प्रधानमंत्री के लिए भी यह दिन लकी साबित होता जा रहा है।

chat bot
आपका साथी