बारिश से गिरा पारा तपन से मिली राहत

शनिवार रात में हुई करीब एक घंटे की बारिश ने लगातार बढ़ते तापमान पर रोक लगा दी। रविवार को चुनार क्षेत्र का पारा 36 डिग्री रिकार्ड किया गया जिससे लू के थपेड़ों का दंश झेल रहे लोगों को काफी राहत मिली।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 31 May 2020 05:55 PM (IST) Updated:Sun, 31 May 2020 05:55 PM (IST)
बारिश से गिरा पारा 
तपन से मिली राहत
बारिश से गिरा पारा तपन से मिली राहत

जासं, चुनार (मीरजापुर) : शनिवार रात में हुई करीब एक घंटे की बारिश ने लगातार बढ़ते तापमान पर रोक लगा दी। रविवार को चुनार क्षेत्र का पारा 36 डिग्री रिकार्ड किया गया जिससे लू के थपेड़ों का दंश झेल रहे लोगों को काफी राहत मिली। वहीं बारिश से धान की अगैती खेती करने वाले किसानों को काफी राहत मिली है। शनिवार की रात करीब आठ बजे अचानक मौसम ने रुख बदला और हल्की आंधी के साथ आसमान में बिजली चमकने के साथ ही बादलों की गरजना होने लगी। इसके बाद नौ बजे बारिश शुरू हुई और करीब एक घंटे तक जमकर बारिश हुई। हालांकि हवा की गति कम रहने से नगर क्षेत्र में कोई खास नुकसान नहीं हुआ लेकिन आम के पेड़ों पर लदे फलों को आंधी बारिश ने काफी नुकसान पहुंचाया। बारिश के बाद रविवार को अधिकतम तापमान 36 डिग्री रहा जो पिछले एक सप्ताह से 43 के ऊपर चल रहा था।

chat bot
आपका साथी