निविदा निरस्त करने की मांग को लेकर सभासदों का धरना

जागरण संवाददाता कछवां (मीरजापुर) नगर पंचायत के सभासदों ने निविदा निरस्त करने की मां

By JagranEdited By: Publish:Wed, 16 Jun 2021 07:02 PM (IST) Updated:Wed, 16 Jun 2021 07:02 PM (IST)
निविदा निरस्त करने की मांग 
को लेकर सभासदों का धरना
निविदा निरस्त करने की मांग को लेकर सभासदों का धरना

जागरण संवाददाता, कछवां (मीरजापुर) : नगर पंचायत के सभासदों ने निविदा निरस्त करने की मांग को लेकर कार्यालय के बाहर धरना दिया। साथ ही चेयरमैन-ईओ मुर्दाबाद के नारे लगाए। सभासदों का नेतृत्व कर रही सभासद वंदना सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा कि नगर पंचायत द्वारा बोर्ड के अधिकार का उल्लंघन करते हुए पांच निर्माण कार्यों की निविदा करीब 70 लाख रुपये का निकाला गया है।

सभासदों ने कहा कि वे अपने अधिकार के संरक्षण और भ्रष्टाचार मुक्त नगर पंचायत को करने के लिए जब तक निविदा निरस्त नहीं हो जाता, तब तक धरना पर बैठेंगे। इस दौरान चेयरमैन पनधारी कुमार यादव कार्यालय में उपस्थित नहीं रहे। वक्ताओं में सभासद पति, पूर्व सभासद व शिक्षक की मौजूदगी को लेकर अधिकारियों ने प्रश्नचिन्ह खड़ा किया। ईओ नवनीत सिंह ने कहा कि टेंडर निकाला गया है, न कि भुगतान पास हुआ है। एडीएम ने मामले की जांच की थी। निविदा की स्वीकृति है। एडीएम के समक्ष पहली बार निविदा खोला गया था। चार निविदा में दो संविदाकारों ने टेंडर डाला था। इस वजह से पुन: निविदा डाला गया है। कम से कम तीन संविदाकार पहली बार होने चाहिए थे। निकाले गए निविदा में पारदर्शिता है। धरना में सुभाष मौर्या, सदाकत अली, संतोष यादव, कृष्ण कुमार, बृजलाल, सीता देवी, नीरज रावत, वंदना सिंह आदि शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी