गणित के सवालों ने सीबीएसई के छात्रों को छकाया

सीबीएसई बोर्ड की 10वीं कक्षा के फ‌र्स्ट टर्म में गणित विषय की परीक्षाएं शनिवार को जिले के 11 केंद्रों पर हुईं। परीक्षा में पंजीकृत 3322 में से 3286 छात्र-छात्राएं परीक्षा देने पहुंचे जबकि 36 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल नहीं हुए। गणित विषय की परीक्षा में आए प्रश्नों ने परीक्षार्थियों को काफी छकाया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 04 Dec 2021 05:03 PM (IST) Updated:Sat, 04 Dec 2021 05:03 PM (IST)
गणित के सवालों ने सीबीएसई के छात्रों को छकाया
गणित के सवालों ने सीबीएसई के छात्रों को छकाया

जागरण संवाददाता, मीरजापुर : सीबीएसई बोर्ड की 10वीं कक्षा के फ‌र्स्ट टर्म में गणित विषय की परीक्षाएं शनिवार को जिले के 11 केंद्रों पर हुईं। परीक्षा में पंजीकृत 3322 में से 3286 छात्र-छात्राएं परीक्षा देने पहुंचे, जबकि 36 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल नहीं हुए। गणित विषय की परीक्षा में आए प्रश्नों ने परीक्षार्थियों को काफी छकाया। सिटी कोआर्डिनेटर डा. एनके पांडेय ने बताया कि मैथमेटिक्स स्टैंडर्ड और मैथमेटिक्स बेसिक की परीक्षाएं हुईं।

लायंस स्कूल में 217 व 39, डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल में 443 व 15, कछवां क्रिश्चियन स्कूल में 276, डा. सविता मेमोरियल ग्लोबल एकेडमी 236 व 46, वर्धमान पब्लिक स्कूल में 433 व 8, सेंट जेवियर स्कूल जसोवर बरकछा में 217 व 39, सेंट थामस स्कूल चुनार में 301 व 3, शेमफोर्ड पब्लिक स्कूल में 372, सनबीम स्कूल चुनार में 144 व 56, मीरजापुर लायंस पब्लिक स्कूल में 283 व 62 और सनबीम स्कूल आमघाट में 84 व 12 सहित 3286 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी।

chat bot
आपका साथी