संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत

चुनार थाना अंतर्गत केलाबेला गांव का मामला मृतका के ससुराल पहुंचे तहसीलदार व पुलिस रात शौच

By JagranEdited By: Publish:Mon, 01 Mar 2021 06:26 PM (IST) Updated:Mon, 01 Mar 2021 10:50 PM (IST)
संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत
संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत

चुनार थाना अंतर्गत केलाबेला गांव का मामला

मृतका के ससुराल पहुंचे तहसीलदार व पुलिस

रात शौचालय के गड्ढे में गिरकर गंभीर रूप से घायल

जागरण संवाददाता, सीखड़ (मीरजापुर) : चुनार थाना क्षेत्र के केलाबेला गांव में रविवार की रात शौचालय के गड्ढे में गिरकर गंभीर रूप से घायल दीपा (27) की ट्रामा सेंटर पहुंचने से पहले ही रास्ते में मौत हो गई। मौके पर पहुंचे तहसीलदार अरुण कुमार गिरी की मौजूदगी में पुलिस ने शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। क्षेत्राधिकारी सुशील कुमार यादव ने घटना स्थल का मुआयना किया।

केला बेला निवासी डिगर के पांच पुत्रों में चौथे नंबर के पुत्र सिकंदर का विवाह वर्ष 2015 में चुनार की दीपा से हुआ था। उसे दो पुत्र काव्यांश (03) व डेढ़ वर्ष के दिव्यांश हैं। दीपा के ससुर डिगुर ने बताया कि रविवार की रात सिकंदर बाहर से जब घर आया तो बच्चे रो रहे थे। सिकंदर ने बड़बड़ाते हुए दीपा की तलाश की तो घर से कुछ दूर शौचालय के गड्ढे में दीपा दिखाई दी। गड्ढे को जिस पटिया से पाटा गया था, वह टूटी हुई थी। गांव वालों की मदद से दीपा को घायलावस्था में बाहर निकाला गया। आनन-फानन में उसे स्थानीय स्तर पर इलाज के लिए ले जाया गया। जहां चिकित्सकों के ट्रामा सेंटर ले जाने की सलाह पर परिजन उसे ट्रामा सेंटर वाराणसी ले गए, लेकिन यहां चिकित्सकों ने दीपा को मृत घोषित कर दिया। दीपा के नाक से हल्का खून बह रहा था तथा आंख के पास चोट के निशान थे। दीपा के शव को केलाबेला स्थित उसके ससुराल लाया गया। वहां तहसीलदार की उपस्थिति में चौकी प्रभारी राम सिंहासन शर्मा ने आवश्यक कार्रवाई करते हुए शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्रभारी निरीक्षक गोपाल गुप्ता ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी।

chat bot
आपका साथी