मंडलायुक्त ने कोविड मरीजों को उपलब्ध कराया आक्सीजन

जागरण संवाददाता मीरजापुर मंडलायुक्त योगेश्वर राम मिश्र ने सोमवार को जिलाधिकारी प्रवीण कु

By JagranEdited By: Publish:Mon, 17 May 2021 06:06 PM (IST) Updated:Mon, 17 May 2021 07:52 PM (IST)
मंडलायुक्त ने कोविड मरीजों को उपलब्ध कराया आक्सीजन
मंडलायुक्त ने कोविड मरीजों को उपलब्ध कराया आक्सीजन

जागरण संवाददाता, मीरजापुर : मंडलायुक्त योगेश्वर राम मिश्र ने सोमवार को जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार के साथ एकीकृत कोविड-19 कंट्रोल रूम एवं कमांड सेंटर में बैठक कर दूरभाष पर आए शिकायतों का अवलोकन कर निस्तारण किया। मंडलायुक्त ने बताया कि सोमवार को मीरजापुर में 16 टन गैस की आपूर्ति हुई है। मंडल के तीनों जनपदों में गैस की पर्याप्त उपलब्धता है। कहा कि होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों को भी कोरोना पॉजिटव रिपोर्ट एवं आधार कार्ड पर ऑक्सीजन उपलब्ध कराया जा रहा है। मौके पर ऑक्सीजन के लिए आए दो तीमारदारों के प्रार्थना पत्र एवं आवश्यक दस्तावेज को देख तत्काल उनको ऑक्सीजन उपलब्ध कराने के लिए संबंधित अधिकारी को आदेश दिया। एपेक्स आयुर्वेद इंस्टीट्यूट की ओर से तैयार आयुष काढ़ा का कलेक्ट्रेट परिसर में निशुल्क वितरण किया गया। मंडलायुक्त ने कहा कि आयुष काढ़ा शरीर की रोग-प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाकर सभी प्रकार की संक्रामक बीमारियों से बचाव में सहायक है। उन्होंने कोविड प्रबंधन के अंतर्गत सैनिटाइजेशन, कांट्रैक्ट टेस्टिग एवं दवा किट जैसी आधार भूत आयामों पर बल दिया। इस दौरान डीएम प्रवीण कुमार लक्षकार, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व यूपी सिंह, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे अमरेंद्र कुमार वर्मा, डिप्टी कलेक्टर अश्वनी कुमार सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी प्रमोद कुमार सिंह, जिला सूचना अधिकारी डा. पंकज कुमार आदि रहे।

chat bot
आपका साथी