स्थानीय उत्पाद को बढ़ावा दे, लोगों को बना रहे आत्मनिर्भर : रमाशंकर सिंह पटेल

महुवरिया में उत्तर प्रदेश खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड के तत्वावधान में 10 दिवसीय मंडल स्तरीय खादी ग्रामोद्योग प्रदर्शनी का शुभारंभ गुरुवार को ऊर्जा राज्यमंत्री रमाशंकर सिंह पटेल ने फीता काट व दीप प्रज्वलन कर किया। ऊर्जा राज्यमंत्री ने नगर विधायक रत्नाकर मिश्रा व मझवां विधायक शुचिस्मिता मौर्य संग उत्पादों की प्रदर्शनी को देखी और सराहना की। कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार गोष्ठी व मेले का आयोजन कर रही है। इससे स्थानीय उत्पाद को बढ़ावा देकर लोगों को आत्मनिर्भर बनाया जा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 09 Dec 2021 07:22 PM (IST) Updated:Thu, 09 Dec 2021 07:22 PM (IST)
स्थानीय उत्पाद को बढ़ावा दे, लोगों को बना रहे आत्मनिर्भर : रमाशंकर सिंह पटेल
स्थानीय उत्पाद को बढ़ावा दे, लोगों को बना रहे आत्मनिर्भर : रमाशंकर सिंह पटेल

जागरण संवाददाता, मीरजापुर : महुवरिया में उत्तर प्रदेश खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड के तत्वावधान में 10 दिवसीय मंडल स्तरीय खादी ग्रामोद्योग प्रदर्शनी का शुभारंभ गुरुवार को ऊर्जा राज्यमंत्री रमाशंकर सिंह पटेल ने फीता काट व दीप प्रज्वलन कर किया। ऊर्जा राज्यमंत्री ने नगर विधायक रत्नाकर मिश्रा व मझवां विधायक शुचिस्मिता मौर्य संग उत्पादों की प्रदर्शनी को देखी और सराहना की। कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार गोष्ठी व मेले का आयोजन कर रही है। इससे स्थानीय उत्पाद को बढ़ावा देकर लोगों को आत्मनिर्भर बनाया जा रहा है। रोजगार का सृजन भी हो रहा है। मेले में खरीदारी करने लोग उमड़े।

मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस ने स्वागत करते हुए सरकार की कल्याणकारी योजनाओं पर विस्तार से प्रकाश डाला। स्मृति चिह प्रदान किया। जिला ग्रामोद्योग अधिकारी ध्यानचंद्र ने बताया कि मेले में उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, जम्मू कश्मीर, बिहार, राजस्थान, उत्तराखंड व हिमांचल प्रदेश सहित कई प्रदेशों के उत्कृष्ट इकाई स्टाल लगाया गया है। इसमें अच्छे व गुणवत्तापरक सामानों की बिक्री की जा रही है। मेले में खादी के कपड़े, खाद्य पदार्थ, रेडिमेड कपड़े, हस्तशिल्प आदि की भी दुकानें लगाई गई हैं। अचार, मुरब्बा, चटनी, जैम, आवला व एलोवेरा रस आदि के भी स्टाल सजाए गए हैं। प्रदर्शनी में खादी के बने उत्पादों को लोग हाथों हाथ ले रहे हैं।

चाहे वह मोदी कट जैकेट हो या फिर खादी के बने जूते-चप्पल। कश्मीरी हनी और आचार मुरब्बा भी लोगों की पहली पसंद में शामिल है। ठंड से बचाव को लेकर खादी रजाई के साथ ही अन्य गर्म कपड़ों की खरीदारी वाराणसी शहर के वासियों के साथ ही अन्य जनपदों से आए लोग कर रहे हैं। मनीष गुप्ता, उदयभान तिवारी, मृत्युंजय त्रिपाठी, भीषम सिंह आदि रहे।

chat bot
आपका साथी