हेलमेट पहन कर चलाएं वाहन, जीवन बनाएं सुरक्षित

जागरण संवाददाता मीरजापुर तृतीय सड़क सुरक्षा सप्ताह का आयोजन रोडवेज परिसर में सोमवार

By JagranEdited By: Publish:Mon, 06 Dec 2021 05:16 PM (IST) Updated:Mon, 06 Dec 2021 05:16 PM (IST)
हेलमेट पहन कर चलाएं वाहन, जीवन बनाएं सुरक्षित
हेलमेट पहन कर चलाएं वाहन, जीवन बनाएं सुरक्षित

जागरण संवाददाता, मीरजापुर :

तृतीय सड़क सुरक्षा सप्ताह का आयोजन रोडवेज परिसर में सोमवार को हुआ। विधायक मझवां शुचिस्मिता मौर्य ने कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। उन्होंने कहा कि यातायात नियमों का पालन करके अपना जीवन सुरक्षित बनाएं। हम सुधरेंगे, जग सुधरेगा' अर्थात सड़क सुरक्षा के प्रति हम स्वयं जागरूक हों और लोगों को भी जागरूक करें। हेलमेट पहनकर दुपहिया वाहन चलाए, सीटबेल्ट लगाकर चार पहिया वाहन चलाए, नशे की हालत में वाहन कदापि न चलायें। वाहन चलाते समय मोबाइल फोन, ईयर-फोन का प्रयोग कदापि न करें।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सड़क सुरक्षा के प्रति काफी गंभीर हैं। उनके द्वारा सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए विशेष प्रयास भी किए जा रहे है। सड़क सुरक्षा के प्रति परिवहन विभाग द्वारा लगातार संचालित किए जा रहे। आरटीओ प्रवर्तन राजेश कुमार वर्मा ने कहा कि सड़क सुरक्षा के प्रति चलाया जा रहा कार्यक्रम पूरे जनपद में लोगों को जागरूक करेगा। इससे सड़क दुर्घटनाओं में कमी ला सकेंगे। सीओ सिटी प्रभात राय ने प्रेरित किया। विधायक ने सड़क सुरक्षा प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। तृतीय सड़क सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम की रूपरेखा के बारे में एआरटीओ प्रवर्तन विजय प्रकाश सिंह ने जानकारी दी। तृतीय सड़क सुरक्षा सप्ताह 6 से 12 दिसंबर तक मनाया जा रहा है। कहा कि सड़क सुरक्षा महाअभियान में पुलिस, परिवहन, परिवहन निगम, शिक्षा, स्वास्थ्य, लोक निर्माण विभाग व स्वयंसेवी संस्थाओं का सहयोग लेकर जनमानस को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करना है। कहा कि कोहरा के समय अपने वाहन को सड़क किनारे पार्क न करें इससे दुर्घटना बढ़ जाती है। जिस प्रकार हम अपने शरीर की देखभाल करते है, उसी प्रकार अपने वाहनों की देखभाल करें, उसके ब्रेक सही हो, रेट्रोरिफ्लेक्टिव टेप लगे हो। यदि हम यातायात नियमों के अनुसार अपने वाहनों का संचालन करेंगे तो निश्चित रूप से सड़क दुर्घटनाओं और मृतकों की संख्या में कमी ला सकते है। इसके के लिए सभी विभाग आपस में समन्वय स्थापित कर सड़क सुरक्षा के प्रति अपने कर्तव्यों का निवर्हन करें। एआरएम हरिशंकर पाण्डेय, यात्रीकरण अधिकारी राम सागर, यातायात निरीक्षक विपिन कुमार पांडेय, आशीष श्रीवास्तव आदि रहे।

chat bot
आपका साथी