समस्या का समाधान प्राथमिकता के आधार पर कराएं : डीएम

जागरण संवाददाता मीरजापुर संपूर्ण समाधान दिवस पर जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार व एसप

By JagranEdited By: Publish:Sat, 18 Sep 2021 06:33 PM (IST) Updated:Sat, 18 Sep 2021 06:33 PM (IST)
समस्या का समाधान प्राथमिकता के आधार पर कराएं : डीएम
समस्या का समाधान प्राथमिकता के आधार पर कराएं : डीएम

जागरण संवाददाता, मीरजापुर :

संपूर्ण समाधान दिवस पर जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार व एसपी अजय कुमार सिंह ने लालगंज तहसील में जनता की समस्याओं को सुना। अधिकारियों को संपूर्ण समाधान दिवस पर प्राप्त प्रार्थना पत्रों का समय से व प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण करने का निर्देश दिया। कहा कि इसमें लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। हालांकि संपूर्ण समाधान दिवस पर आने वाले ज्यादातर लोगों को मायूसी का सामना करना पड़ा। कारण लालगंज में 138 प्रार्थना पत्रों में से महज सात का तथा सदर तहसील में आए 89 में से महज एक प्रार्थना पत्र का ही मौके पर निस्तारण हो सका। अधिशासी अभियंता सिरसी के अनुपस्थित रहने पर एक दिन का वेतन रोकने का निर्देश दिया।

सरकार की मंशा है कि जनपद के दूरदराज से आने वाले समस्याग्रस्त फरियादियों की समस्याओं का तहसील स्तर पर गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध तरीके से निस्तारण हो सके। तभी सभी तहसीलों में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस का उद्देश्य पूरा हो सकेगा। तहसील लालगंज में आए फरियादियों की समस्याओं को सुना तथा उसके निस्तारण के लिए संबंधित को निर्देश दिया। शनिवार को अधिकांश शिकायत जमीन विवाद, पैमाइश, अवैध कब्जा, राशन वितरण संबंधी रही। तहसीलदार को निर्देश दिया कि लेखपाल व कानूनगो ऐसे प्रकरणों को मौके पर जाकर जमीनी स्तर पर निष्पक्ष जांच करें तथा समयबद्ध तरीके से निस्तारण करें। निस्तारित प्रकरण के बाद पुन: यदि फरियादी अपने शिकायत को लेकर तहसील दिवस में आता है तो संबंधित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। निस्तारण के समय गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दें। जनसुनवाई समाधान व आइजीआरएस प्रणाली के माध्यम से प्राप्त प्रार्थना पत्रों को भी अधिकारी अपने विभागीय पोर्टल पर प्रतिदिन देखते हुए प्राप्त प्रार्थना पत्रों को तीन दिवस में निस्तारण करना सुनिश्चित करें। प्रार्थना पत्रों के डिफाल्टर होने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। लालगंज के ग्रामवासियों के एक समूह द्वारा गांव के कोटेदार खिलाफ सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत राशन न देने की लिखित शिकायत पर एसडीएम को एक सप्ताह में जांच कर कार्रवाई का निर्देश दिया। राजेश मिश्रा द्वारा रोड निर्माण की जांच कराने, लल्लू पुत्र विनायक द्वारा आवासीय भूमि पट्टा करने की मांग की। तहसील लालगंज में प्राप्त 138 प्रार्थना पत्रो में 07 का मौके पर किया गया निस्तारण, वही तहसील सदर में प्राप्त 89 प्रार्थना पत्रों 01 का मौके पर निस्तारण किया। सीएमओ डा. पीडी गुप्ता, डीडीओ साहित्य प्रकाश मिश्र, तहसीलदार फूलचन्द यादव, डीपीआरओ अरविद कुमार, डीपीओ वाणी वर्मा, बीएसए गौतम प्रसाद रहे।

chat bot
आपका साथी