लोगों की सूची बना कर कराएं मुनादी

जागरण संवाददाता हलिया (मीरजापुर) विकास खंड सभागार में नवनिवार्चित ग्राम प्रधानों का परिचय

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Jun 2021 05:52 PM (IST) Updated:Fri, 18 Jun 2021 05:52 PM (IST)
लोगों की सूची बना
कर कराएं मुनादी
लोगों की सूची बना कर कराएं मुनादी

जागरण संवाददाता, हलिया (मीरजापुर) : विकास खंड सभागार में नवनिवार्चित ग्राम प्रधानों का परिचय एवं योजना संबंधी बैठक बीडीओ रामदरश चौधरी की ओर से आयोजित की गई। इसमें सर्व प्रथम परिचय के बाद प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. अभिषेक जायसवाल व बीडीओ ने संयुक्त रूप से ग्राम प्रधानों से कहा कि ग्राम पंचायत में 18 प्लस के लोगों की सूची आशा व आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के सहयोग से तैयार कराएं। सूची तैयार करने के बाद लोगों का टीकाकरण करने के लिए एक दिन पूर्व गांव में मुनादी कराएं। इससे अधिक से अधिक लोगों का टीकाकरण कराया जा सके। इतना ही नहीं, ग्राम पंचायत में कार्यों के संबंध में भी विचार किया गया। मनरेगा योजना के तहत जाब कार्ड धारकों को रोजगार मुहैया कराएं तथा अधिक से अधिक रोजगार देने के लिए कहा। इससे रोजगार की तलाश में गांव के श्रमिक अन्य प्रांतों को पलायन नहीं करेंगे। इस दौरान एडीओ पंचायत पीयूष दूबे, रणजीत कुमार, प्रधान संघ अध्यक्ष शिवबाबू सेठ, कौशलेंद्र कुमार गुप्ता, सुरेश केशरी, राजेश कुमार मौर्य आदि रहे।

chat bot
आपका साथी