मत्स्यपालकों का प्राथमिकता पर बनाए केसीसी : सीडीओ

पथरहिया स्थित विकास भवन में मत्स्य विभाग की प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के तहत जिला स्तरीय समिति (डीएलसी) की बैठक शनिवार को हुई। मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस ने अध्यक्षता करते हुए केंद्र सरकार द्वारा व्यापक स्तर पर चलाई जा रही योजना किसान क्रेडिट कार्ड पर विशेष जोर दिया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 Nov 2021 07:26 PM (IST) Updated:Sat, 27 Nov 2021 07:26 PM (IST)
मत्स्यपालकों का प्राथमिकता पर बनाए केसीसी : सीडीओ
मत्स्यपालकों का प्राथमिकता पर बनाए केसीसी : सीडीओ

जागरण संवाददाता, मीरजापुर : पथरहिया स्थित विकास भवन में मत्स्य विभाग की प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के तहत जिला स्तरीय समिति (डीएलसी) की बैठक शनिवार को हुई। मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस ने अध्यक्षता करते हुए केंद्र सरकार द्वारा व्यापक स्तर पर चलाई जा रही योजना किसान क्रेडिट कार्ड पर विशेष जोर दिया गया। सीडीओ ने विभागाध्यक्षों को केसीसी कार्ड निर्गत करने में आ रही कठिनाइयों को दूर कर अधिक से अधिक कार्ड निर्गत करने का निर्देश दिया। मत्स्य पालकों की आय बढ़ाने पर जोर दिया।

सीडीओ कहा कि सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से मत्स्यपालकों को लाभांवित कराए। प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2020-21 के विभिन्न उपयोजनाओं के सापेक्ष 150.508 लाख रुपये के व्यय का अनुमोदन किया गया। वित्तीय वर्ष 2021-22 में विभिन्न उपयोजनाओं में प्राप्त आवेदनों का अनुमोदन किया गया। उप निदेशक/सहायक निदेशक मत्स्य मुकेश कुमार सारंग ने मत्स्य विभाग की योजनाओं पर प्रकाश डाला। उप निदेशक कृषि अशोक उपाध्याय, उद्यान निरीक्षक पुष्पेंद्र त्रिपाठी, उपायुक्त, श्रम रोजगार व उपायुक्त स्वत: रोजगार मो. नफीस, सहायक अभियंता, सिरसी बांध प्रखंड कमलेश कुमार, पीडी अनय मिश्रा, प्रबंधक जिला अग्रणी बैंक कुमार अजय, सीवीओ डा. ओम प्रकाश ने योजनाओं पर विस्तार से प्रकाश डाला। मत्स्य पालक ओम प्रकाश ने जानकारी दी।

chat bot
आपका साथी