समूह बनाकर रोस्टर के हिसाब से करें गांवों में साफ-सफाई

जागरण संवाददाता चुनार (मीरजापुर) नरायनपुर ब्लाक सभागार में ब्लाक के सफाईकर्मियों के स

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Jul 2021 06:15 PM (IST) Updated:Thu, 29 Jul 2021 06:15 PM (IST)
समूह बनाकर रोस्टर के हिसाब से करें गांवों में साफ-सफाई
समूह बनाकर रोस्टर के हिसाब से करें गांवों में साफ-सफाई

जागरण संवाददाता, चुनार (मीरजापुर) : नरायनपुर ब्लाक सभागार में ब्लाक के सफाईकर्मियों के साथ ब्लाक प्रमुख चंद्रप्रकाश सिंह व बीडीओ पवन कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से बैठक की। इसमें गांवों में सफाई को लेकर आ रही आ रही समस्याओं तथा सफाई कर्मियों की कमी पर चर्चा की गई।

ब्लाक प्रमुख ने बताया कि नरायनपुर ब्लाक के 96 ग्राम पंचायतों में 227 सफाईकर्मियों के सापेक्ष मात्र 102 सफाई कर्मी हैं। ऐसे में गांवों में साफ सफाई की व्यवस्था को सु²ढ़ करने के लिए दस-दस सफाई कर्मियों का समूह बनाकर रोस्टर का निर्धारण कर सफाई करने के निर्देश दिए। ब्लाक प्रमुख ने सफाई कर्मियों को निर्देशित किया कि गांवों में साफ सफाई को बेहतर बनाएं और नरायनपुर ब्लाक को एक आदर्श ब्लाक बनाने में सहयोग करें। बीडीओ ने सफाई कर्मियों को निर्देशित किया कि संबंधित गांवों में जाकर सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करें और संचारी रोगों की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान में लापरवाही न बरते।

chat bot
आपका साथी