मानधन योजना के प्रति किया जागरूक

ब्लाक मुख्यालय पर कृषि विभाग द्वारा आयोजित दो दिवसीय किसान गोष्ठी के अंतिम दिन किसानों को प्रधानमंत्री मानधन योजना के तहत पंजीकरण कराने के लिए जागरूक किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 01 Sep 2019 07:14 PM (IST) Updated:Sun, 01 Sep 2019 07:14 PM (IST)
मानधन योजना के 
प्रति किया जागरूक
मानधन योजना के प्रति किया जागरूक

जासं, जमालपुर (मीरजापुर) : ब्लाक मुख्यालय पर कृषि विभाग द्वारा आयोजित दो दिवसीय किसान गोष्ठी के अंतिम दिन किसानों को प्रधानमंत्री मानधन योजना के तहत पंजीकरण कराने के लिए जागरूक किया गया। बीज गोदाम प्रभारी प्रवीण तिवारी ने बताया कि 18-40 वर्ष के किसान पंजीकरण कराकर योजना का लाभ उठा सकते हैं। किसान की आयु 60 वर्ष पूरी होने पर जीवन पर्यंत किसान को तीन हजार रूपए का पेंशन केंद्र सरकार की तरफ से दिया जाएगा। किसानों से आधार और बैंक पासबुक लेकर तत्काल पंजीकरण कराने को प्रेरित किया गया। ब्लाक मुख्यालय के सहज जन सेवा केंद्र पर 35 किसानों ने अपना पंजीकरण कराया। इस दौरान एडीओ पीपी श्याम बिहारी वर्मा, सर्वेश, नर्मदेश्वर त्रिपाठी, रामवृक्ष पाल, सुशील कुमार आदि थे।

chat bot
आपका साथी