वित्त मंत्रालय के नए प्रावधानों से कराया अवगत

आयकर अधिनियम के तहत वित्तीय लेनदेन को लेकर बुधवार को आयकर कार्यालय में संगोष्ठी की गई। आयकर अधिकारी पूनम प्रसाद ने बताया कि जनपद के चार्टर्ड एकाउंटेंट व अधिवक्ता शामिल रहे। इस दौरान लेनदेन का ब्यौरा आयकर विभाग की वेबसाइट पर फाइल करने संबंधी जानकारियां सभी को दी गईं।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 22 Jan 2020 05:50 PM (IST) Updated:Wed, 22 Jan 2020 05:50 PM (IST)
वित्त मंत्रालय के नए प्रावधानों से कराया अवगत
वित्त मंत्रालय के नए प्रावधानों से कराया अवगत

जासं, मीरजापुर : आयकर अधिनियम के तहत वित्तीय लेनदेन को लेकर बुधवार को आयकर कार्यालय में संगोष्ठी की गई। आयकर अधिकारी पूनम प्रसाद ने बताया कि जनपद के चार्टर्ड एकाउंटेंट व अधिवक्ता शामिल रहे। इस दौरान लेनदेन का ब्यौरा आयकर विभाग की वेबसाइट पर फाइल करने संबंधी जानकारियां सभी को दी गईं। सहायक आयकर आयुक्त सुशील राजेश करकेट्टा ने उपस्थित लोगों को वित्त मंत्रालय के नए प्रावधानों से अवगत कराया। आयकर अधिकारी नंदन कुमार सोनकर व गणेश लाल ने प्रतिनिधियों को ऑनलाइन आयकर फाइलिग की जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन अखिलेश द्विवेदी ने किया। आयकर निरीक्षक संतोष कुमार ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। इस दौरान सूर्य प्रकाश शुक्ल, विनोद कुमार श्रीवास्तव, गफ्फार अली, सुरेश चंद्र, इरशाद अली, मनोज मैनी, कपूर चंद्र, धर्मेंद्र साद, अतुल जायसवाल, त्रिवेणी प्रसाद, विकास मिश्रा, त्रिवेणी प्रसाद आदि रहे।

chat bot
आपका साथी