लखनऊ रेलवे ईडी ने फ्रैक्चर डिटेक्शन डिवाइस मशीन का लिया जायजा

जागरण संवाददाता मीरजापुर लखनऊ के रेलवे ईडी टेलीकाम आरडीएसओ के डारेक्टर पवन कु

By JagranEdited By: Publish:Wed, 22 Sep 2021 08:34 PM (IST) Updated:Wed, 22 Sep 2021 08:34 PM (IST)
लखनऊ रेलवे ईडी ने फ्रैक्चर डिटेक्शन डिवाइस मशीन का लिया जायजा
लखनऊ रेलवे ईडी ने फ्रैक्चर डिटेक्शन डिवाइस मशीन का लिया जायजा

जागरण संवाददाता, मीरजापुर : लखनऊ के रेलवे ईडी टेलीकाम आरडीएसओ के डारेक्टर पवन कुमार ने बुधवार को रेलवे परिसर में लगे रेल फ्रैक्चर डिटेक्शन डिवाइस मशीन का निरीक्षण किया। उन्होंने इसके तकनीकी के बारे में जानकारी ली। साथ ही बताया कि इस मशीन के जरिए अगर कही भी पटरी चटक गई है तो तत्काल सेंसर द्वारा जानकारी मिल जाएगी और संबंधित विभाग के मैकेनिक पहुंचकर दुरुस्त कर देंगे।

इससे घटनाएं कम होगी और रेल परिचालन बाधित नहीं होगा। इसके पहले वे मां विध्यवासिनी का दर्शन पूजन किया। इस दौरान उनके साथ सीनियर डीएसटीइ सिग्नल दिलीप कुमार राजपूत, डीएसटीई मीरजापुर उमेश पौडलिया, जेई रविरंजन कुमार, सर्वेश तिवारी, टेक्नीशियन हिरोशिमा आदि रहे।

chat bot
आपका साथी