स्वरोजगार संगम के तहत ऋण व टूल वितरण

मुख्यमंत्री ने आनलाइन स्वरोजगार संगम का शुभारंभ एनआइसी से बुधवार

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 Jun 2021 06:23 PM (IST) Updated:Wed, 23 Jun 2021 06:23 PM (IST)
स्वरोजगार संगम के तहत ऋण व टूल वितरण
स्वरोजगार संगम के तहत ऋण व टूल वितरण

जागरण संवाददाता, मीरजापुर : मुख्यमंत्री ने आनलाइन स्वरोजगार संगम का शुभारंभ एनआइसी से बुधवार को किया। सीधा प्रसारण कलेक्ट्रेट स्थित एनआइसी में किया गया। मुख्यमंत्री कहा कि कोरोना काल में हम जीवन और जीविका दोनों को बचाने के लिये प्रतिबद्ध हैं। जीवन बचाने के लिए वैक्सीन तथा जीविका चलाने के लिए आत्मनिर्भर भारत हेतु स्वरोजगार पर बल दिया। मुख्यमंत्री ने मीरजापुर के लालगंज सहित 9 जनपदों में ओडीओपी सामान्य सुविधा केंद्र (सीएफसी) का शिलान्यास करते हुए लाभार्थियों से संवाद किया। एनआइसी मीरजापुर में लाभार्थियों को ऋण वितरण डेमो चेक एवं टूल किट मझवां विधायक सुचिस्मिता मौर्या, डीएम प्रवीण कुमार लक्षकार, सीडीओ श्रीलक्ष्मी वीएस एवं उपायुक्त उद्योग बीके चौधरी ने प्रदान किया।

प्रदेश में एक जनपद एक उत्पाद योजना के तहत स्थापित होने वाले सामान्य सुविधा केंद्र का शिलान्यास आनलाइन किया गया। उनकी रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, एक जनपद एक उत्पाद, वित्त पोषण योजना तथा विश्वकर्मा श्रम योजना के तहत ऋण वितरण एवं टूल किट वितरण किया गया। शुभारंभ अपर मुख्य सचिव, सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम तथा निर्यात प्रोत्साहन विभाग नवनीत सहगल ने कार्यक्रम के रूप रेखा को बताया। कैबिनेट मंत्री, खादीग्रामोद्योग, रेशम हथकरघा एवं वस्त्र उद्योग सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कोरोना काल में आनलाइन टेक्नालाजी का इस्तेमाल करते हुए स्वरोजगार उद्यम पर बल दिया। सीएम ने लाभार्थियों को ऋण वितरण एवं विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के तहत लाभार्थियो को टूल किट वितरित किया। स्वरोजगार संगम कार्यक्रम के तहत एक जनपद एक उत्पाद मीरजापुर में सामान्य सुविधा केंद्र योजना के तहत ग्राम रामपुर, वासिद अली कंतित, लालगंज मीरजापुर में वूल यान प्रोसेजिग फैसिलिटी सेंटर की स्थापना प्रस्तावित है, जिसकी एसपीवी का नाम में विध्य स्पीनर्स एवं रग्स एसोशिएशन है। स्थापना एवं संचालन हेतु सरकार ने 757.42 लाख प्रस्ताव स्वीकृत किया है।

chat bot
आपका साथी