चिकित्सा पद्धतियों की तरह योग पर भी हो व्यापक शोध : स्वामी त्रंबकेश्वर

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में आरोग्य भारती काशी प्रांत क

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Jun 2021 03:30 PM (IST) Updated:Sun, 20 Jun 2021 03:30 PM (IST)
चिकित्सा पद्धतियों की तरह योग पर भी हो व्यापक शोध : स्वामी त्रंबकेश्वर
चिकित्सा पद्धतियों की तरह योग पर भी हो व्यापक शोध : स्वामी त्रंबकेश्वर

जागरण संवाददाता, मीरजापुर : अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में आरोग्य भारती काशी प्रांत के तत्वावधान में योग एक संपूर्ण समाधान विषयक पर राष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन किया गया।

मुख्य वक्ता स्वामी त्रंबकेश्वर सरस्वती ने योग के विभिन्न पहलुओं एवं उससे होने वाले मानव कल्याण पर विचार प्रस्तुत किया। साथ ही कहा कि चिकित्सा पद्धतियों की तरह योग पर भी व्यापक शोध हो। राष्ट्रीय संगठन सचिव डा. अशोक कुमार वाष्र्णेय ने योग के विभिन्न विधाओं पर प्रकाश डाला। कहा कि योग के माध्यम से व्यक्ति, समाज एवं राष्ट्र के सम्यक उन्नयन के पक्ष को प्रस्तुत किया। विध्याचल विभाग के विभाग प्रमुख डा. गणेश प्रसाद अवस्थी ने बताया कि समाधि के स्तर पर जाकर ब्रह्मा द्वारा जो सुना गया तथा बोला गया वह वेद है। वेद में वर्णित ज्ञान को सूत्रवत ऋषियों ने संग्रहित किया, दर्शन कहलाया। योग के अनगिनत आयाम है। उपाध्यक्ष डा. संदीप श्रीवास्तव ने स्वागत, सह सचिव डा. विवेक सिंह ने भगवान धन्वंतरि वंदना, प्रांतीय सह सचिव डा. अवनीश पांडेय ने वक्ताओं का परिचय प्रस्तुत किया। इस अवसर पर प्रांतीय अध्यक्ष डा. इंद्रनील बसु, डा. टीएन द्विवेदी आदि रहे।

chat bot
आपका साथी