एलइडी से बिजली की होगी कम खपत, खूब बिके बल्ब

(मीरजापुर) क्षेत्र के मुख्य बाजार में अंधकार से उजाला की ओर अभियान के तहत विद्युत विभाग द्वारा स्टाल लगाए गए।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 03 Aug 2021 03:56 PM (IST) Updated:Tue, 03 Aug 2021 03:56 PM (IST)
एलइडी से बिजली की होगी कम खपत, खूब बिके बल्ब
एलइडी से बिजली की होगी कम खपत, खूब बिके बल्ब

जागरण संवाददाता, कछवां (मीरजापुर) : क्षेत्र के मुख्य बाजार में अंधकार से उजाला की ओर अभियान के तहत विद्युत विभाग द्वारा स्टाल लगाए गए। ग्राम उजाला सस्ता बल्ब उर्जा की बचत के तहत लोगों से पांच पुराने बल्ब के 50 रुपये लेकर पांच एलइडी बल्ब दिए जा रहे थे। लोगों के पास पुराने बल्ब न होने की स्थिति में सौ रुपये लेकर स्टाल लगाए कर्मियों ने पांच एलइडी बल्ब उपभोक्ताओं को उनके बिजली कनेक्शन नंबर को पंजीकृत करके दे रहे थे। टीम के लोगों ने बताया कि सस्ता बल्ब बेचकर बिजली की खपत कम करने का उद्देश्य सरकार का है। इस दौरान नगर के परवेज आलम, हनुमान प्रजापति, राजेश मोदनवाल ने बताया कि घर-घर अब उजाला होने के साथ ही बिजली के बिल में भी कमी होगी।

chat bot
आपका साथी