औद्योगिक इकाई न लगाने वालों के भूखंडों के लीज करें निरस्त

जागरण संवाददाता मीरजापुर कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार की अध्य

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Jan 2021 08:23 PM (IST) Updated:Thu, 21 Jan 2021 08:23 PM (IST)
औद्योगिक इकाई न लगाने वालों के भूखंडों के लीज करें निरस्त
औद्योगिक इकाई न लगाने वालों के भूखंडों के लीज करें निरस्त

जागरण संवाददाता, मीरजापुर : कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार की अध्यक्षता में जिला स्तरीय उद्योग बंधुओं की बैठक गुरुवार को हुई। इसमें औद्योगिक आस्थानों में औद्योगिक इकाई स्थापित नहीं करने वालों पर कड़ी नाराजगी जताई। कहा कि औद्योगिक इकाई न लगाने वालों के भूखंडों का लीज निरस्त करें और दूसरे लोगों को आवंटित करें। एडीएम कुमार अजय को निर्देश दिया कि शासन द्वारा निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप ऋण का वितरण कराना सुनिश्चित करें।

बैठक में मुख्यमंत्री युवा स्व रोजगार योजना, एक जनपद एक उत्पाद योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम की समीक्षा की। इस दौरान प्राप्त आवेदनों पर बैंकों द्वारा ऋण वितरण व स्वीकृति की कार्यवाही में प्रगति न आने पर कड़ी नाराजगी जताई। कहा कि एलडीएम स्वयं रूचि लेकर लंबित ऋण वितरण की कार्रवाई 31 जनवरी तक शत प्रतिशत कराना सुनिश्चित करें। कई बैंकों पर आधारित योजनाओं में रूचि न लेने पर जिलाधिकारी ने एलडीएम के विरूद्ध प्रमुख सचिव व उनके उच्चाधिकारी को पत्राचार कर अवगत कराने का निर्देश मुख्य विकास अधिकारी अविनाश सिंह को दिया। एक जनपद एक उत्पाद योजना के तहत शासन द्वारा मीरजापुर को भौतिक लक्ष्य 110 किया गया है, जिसके सापेक्ष पात्र मिले 191 आवेदन पत्र आनलाइन विभिन्न बैंक शाखाओं को प्रेषित कर दिया गया है। जिसमें 23 आवेदन पत्रों की स्वीकृति तथा 10 आवेदन पत्रों पर वितरण की कार्रवाई की गई है। शत-प्रतिशत आवेदन पत्रों के निस्तारण का निर्देश दिया। औद्योगिक आस्थान में एटीएम स्थापित करने पर जिलाधिकारी ने एलडीएम को निर्देश करते हुए कहा कि तत्काल सुनिश्चित कराएं। उपायुक्त उद्योग बीके चौधरी, अमरनाथ पांडेय आदि रहे।

chat bot
आपका साथी