2.50 करोड़ से लालगंज-विजयपुर टू लेन सड़क का होगा निर्माण

जागरण संवाददाता लालगंज (मीरजापुर) लालगंज-विजयपुर मार्ग को टू लेन सड़क बनाने के लिए बुधवा

By JagranEdited By: Publish:Wed, 01 Dec 2021 05:50 PM (IST) Updated:Wed, 01 Dec 2021 05:50 PM (IST)
2.50 करोड़ से लालगंज-विजयपुर टू लेन सड़क का होगा निर्माण
2.50 करोड़ से लालगंज-विजयपुर टू लेन सड़क का होगा निर्माण

जागरण संवाददाता, लालगंज (मीरजापुर) : लालगंज-विजयपुर मार्ग को टू लेन सड़क बनाने के लिए बुधवार को छानबे विधायक ने भूमि पूजन कर सड़क निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। लालगंज से विजयपुर तक यानि 13 किलोमीटर लंबी सड़क को टू लेन मार्ग में परिवर्तित किया जा रहा है। सड़क निर्माण के लिए शासन द्वारा लगभग 2.50 करोड़ का बजट कार्यदायी संस्था लोक निर्माण विभाग को मिला है।

13 किलोमीटर लंबी इस सड़क को टू लेन बनाने के लिए शासन द्वारा लगभग ढाई करोड़ रुपये स्वीकृत हुआ है। विधायक राहुल प्रकाश कोल ने बताया कि लालगंज से विजयपुर, गैपुरा-रामपुर घाट पीपा पुल होते हुए यह सड़क गोपीगंज जीटी रोड को जोड़ती है। सड़क की स्थिति खराब होने के कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था। अब लालगंज से विजयपुर तक टू लेन सड़क बनने के बाद आने जाने के लिए लोगों को काफी हद तक सुविधा मिलेगी। गौरतलब है कि विगत दिनों इस रोड का शिलान्यास उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने किया था। उनके नाम का एक बोर्ड यहां पर लगाया गया है। अब बजट मिलने के बाद कार्य का शुभारंभ विधायक द्वारा भूमि पूजन कर किया गया है। इस अवसर पर लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता विनोद कुमार सिंह, कुलदीप पटेल, जय प्रकाश उपाध्याय, राम शिरोमण मौर्य, लालमणि पांडेय, देवेंद्र त्रिपाठी, सुरेश मिश्रा, विजय कुमार गुप्ता प्रधान, संजय मौर्य प्रधान, अखिलेश कुमार, चौधरी घनश्याम पटेल आदि रहे।

chat bot
आपका साथी