खुशी ने 98 फीसद अंक पाकर किया जिले में टॉप

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने सीबीएसई 12वीं का रिजल्ट सोमवार को जारी किया। सीबीएसई 12वीं का परिणाम आते ही सफल छात्र-छात्राओं के चेहरे खुशी से खिल उठे। सफल छात्र-छात्राओं को शिक्षकों और अभिभावकों ने मिठाई खिलाकर बधाई दी। लायन्स स्कूल की खुशी बरनवाल कॉमर्स में 9

By JagranEdited By: Publish:Mon, 13 Jul 2020 08:21 PM (IST) Updated:Tue, 14 Jul 2020 06:08 AM (IST)
खुशी ने 98 फीसद अंक पाकर किया जिले में टॉप
खुशी ने 98 फीसद अंक पाकर किया जिले में टॉप

जागरण संवाददाता, मीरजापुर : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने सीबीएसई 12वीं का रिजल्ट सोमवार को जारी किया। सीबीएसई 12वीं का परिणाम आते ही सफल छात्र-छात्राओं के चेहरे खुशी से खिल उठे। सफल छात्र-छात्राओं को शिक्षकों और अभिभावकों ने मिठाई खिलाकर बधाई दी। लायन्स स्कूल की खुशी बरनवाल कॉमर्स में 98 फीसद अंक प्राप्तकर मेधा का परचम लहराया। एसएन पब्लिक स्कूल मीरजापुर की आंचल अग्रहरि 97 फीसद अंक के साथ दूसरे व वर्धमान पब्लिक स्कूल की सिद्धि अग्रवाल 97.6 फीसद अंक के साथ तीसरे स्थान पर रही।

लायंस स्कूल की सौम्य द्विवेदी विज्ञान 96.4, प्रयाग दिवेदी और प्रज्ञा त्रिपाठी ने 95.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तीसरे स्थान पर रहे। लायंस स्कूल की ही आर्या उपाध्याय व श्रृष्टि कुशवाहा 95.2, आकांक्षा त्रिपाठी व जयश्री शुक्ला 94.8, अंक्श दूबे व रोशन सिंह 94.6, वाचस्पति दुबे 94.4, प्रियम दूबे 94, अनुज विश्वकर्मा, राज पटेल, स्वीटी चौरसिया, उज्जवल कसेरा 93.8, ह्षि्ट शांतुनवाला व जतिन केसरी 93.6, हर्षित अग्रवाल 93.4, अखिलेश यादव 93.2, प्रीति मिश्रा, शौर्य केसरी, केशव कुमार, गरिमा मिश्रा 93, निधि मोदनवाल, 92.8, मोहित कुमार गुप्ता 92.6, कुलदीप सिंह, शम्भवी कसेरा 92.4, आदर्श सिंह, हर्षित अग्रहरि 92.2 व सुयश दुबे 92 तथा संदली श्रीवास्तव 91.4 फीसद अंकों के साथ सफलता अर्जित की। चीफ एक्जिक्यूटिव विश्वनाथ अग्रवाल, कोषाध्यक्ष मदन मोहन दास अग्रवाल, प्रधानाचार्य डा. एनके पांडेय ने बधाई दी। एसएन पब्लिक स्कूल मीरजापुर में आंचल अग्रहरि 97, अर्जुन श्रीवास्तव 95, आदित्यराज गौतम 94.8, शिवम पांडेय और अनुभव सिंह 94.2, सना नूर अंसारी 94, अमृतांशु 93.8, खुशी तिवारी पुत्री आदर्श तिवारी 93.6, मोहम्मद अफजाल अंसारी 92.2 और अंकित कुमार सिंह 91.8, उत्कर्ष मिश्रा 93 ने फीसद अंकों के साथ सफलता अर्जित किया। डायरेक्टर राजेश सिंह व निदेशिका संध्या सिंह ने शिक्षा के प्रति समर्पण भाव से अध्ययन अध्यापन के कारण परीक्षा फल उत्तम रहा।

डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल में विज्ञान वर्ग में कल्ली ओझा 95.8, प्रियल सेठ 95.4, आशुतोष 95, अनुष्का पांडेय 94.6, आशीष कुमार मौर्या 94.2, श्रुति अग्रवाल 94, सुस्मिता केसरवानी 94 और रागिनी यादव ने 93.6 कामर्स वर्ग में दीक्षा गुप्ता 96.8, ज्योति कुमारी 96.4, सेहर खान 96, समर्थ झुनझुनवाला 95.2, ज्योति माहेश्वरी 95.8, एकता जायसवाल 94.8, देवांशु अग्रवाल 93, साक्षी सिंह 92, श्रेया जैन 91.6, राशि श्रीवास्तव 91.4 व जुवेराह खान 90 फीसद अंक प्राप्त किया। प्रबंधक अमरदीप सिंह ने बधाई दी। सेंट जेवियर स्कूल के प्रधानाचार्य प्रशांत जायसवाल ने बताया कि अगम कपिल 95.6, वैष्णवी सोनी 95, कृतिका गुप्ता 94.6, हर्ष मालवीया 92.8, पीयूष शुक्ला 91.8, प्रथम केशरी 91.2, सौम्या पांडेय 91, शिवम केसरी 90.8 तथा स्वास्तिक कसेरा 90.2 फीसद अंक प्राप्त किया। वर्धमान पब्लिक स्कूल में सिद्धि अग्रवाल 97.6, अनुपम द्विवेदी 96.6, वैष्णवी गुप्ता 96.2, श्रेया गौतम 95.8, ध्रुव मेहरोत्रा व आकांक्षा द्विवेदी 95.8, आशुतोष पांडेय 95, वत्सल उमर 93.6, संजय सिंह 93.4, प्रशांत मौर्या 92.8, श्रुति यादव 92.8 और रितिका केशरवानी 92 फीसद अंक प्राप्त किया। विध्यवासिनी पब्लिक स्कूल के प्रबंधक अखिलेश मिश्रा ने बताया कि स्वर्णिमा सिंह 96.6, सृष्टि तिवारी 95.4, रामअचल यादव 95 और सौम्या पांडेय 94.8, प्रथम पांडेय 92.8, ज्योति पाठक 91.4, आयुष कुमार सिंह 90.8 फीसद अंक प्राप्त किया। उन्होंने सफल छात्र-छात्राओं को मिठाई खिलाकर बधाई दी।

chat bot
आपका साथी