पीठ पर मार चुपके से तुम मेरे खंजर..

नगर के नारघाट स्थित शहीद उद्यान में लाला लाजपत राय की पुण्यतिथि पर विचार एवं कवि गोष्ठी का आयोजन किया गया। कविताओं के माध्यम से कवियों ने पंजाब केशरी लाला लाजपत राय को याद करते हुए शब्दों के बाण से समाज को आइना दिखाते हुए वर्तमान पर वार किया ।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Nov 2019 11:14 PM (IST) Updated:Sun, 17 Nov 2019 11:14 PM (IST)
पीठ पर मार चुपके से तुम मेरे खंजर..
पीठ पर मार चुपके से तुम मेरे खंजर..

जागरण संवाददाता, मीरजापुर : नगर के नारघाट स्थित शहीद उद्यान में लाला लाजपत राय की पुण्यतिथि पर विचार एवं कवि गोष्ठी का आयोजन किया गया। कविताओं के माध्यम से कवियों ने पंजाब केशरी लाला लाजपत राय को याद करते हुए शब्दों के बाण से समाज को आइना दिखाते हुए वर्तमान पर वार किया।

कवि गोष्ठी का शुभारंभ ज्ञान की देवी मां सरस्वती की वंदना से नंदिनी वर्मा ने किया। उनकी रचना वह खुद को पाक कह, इंसानियत नापाक करते हैं, उन्हें हम हिदवासी मिलकर मुर्दाबाद करते हैं। बृजदेव पांडेय ने कहा मेरे घर के सामने टंगा एक इश्तहार है, चोर काम का है, साहु बेकार है का पाठ कर वर्तमान का चित्रण किया। भोलानाथ कुशवाहा ने कहा कि परवाज का अधिकार सीमित करना चिड़िया को पसंद नहीं, देर सबेर वह उड़ेगी जरूर क्योंकि खुला आकाश उसका अपना है। संचालन कर रहे अरविद अवस्थी ने काव्य पाठ करते हुए आवाज लगाई कि मंच पर माला पहनकर झूठ जो बोला करें, आम जनता का उसे झटका करारा चाहिए। प्रमोद कुमार सुमन ने कहा रिश्ते हैं सिर्फ प्यार निभाने के वास्ते, कुछ ढो रहे हैं दिल को दुखाने के वास्ते । आनंद अमित ने कवि गोष्ठी को नई दिशा देते हुए काव्य पाठ करते हुए कहा कि एक सड़क पर फूल कमल के, पर दूजी है कांटो वाली, एक सड़क पर सिंहासन है तो दूजी है कांटो वाली। अताउल्ला सिद्दीकी ने कहा शेरे पंजाब की कृतियों से यह धरती धन्य है। खुर्शीद भारती ने कहा पीठ पर मार कर चुपके से तुम मेरे खंजर, दोस्ती की कोई रस्म तो निभाते जाते। कवि गोष्ठी में इरफान कुरैशी ने कहा कि आओ बताएं क्यों बुलंदी में मेरा नाम है, मैं जहा रहता हूं वहां माता विध्यवासिनी का धाम है। इस मौके पर रविशंकर गुप्ता, अच्युतानंद शुक्ल, धीरेंद्र दुबे, मो. चांद, विनय कुमार, आलोक मिश्र, आशीष कुमार एवं मनोज गुप्ता समेत तमाम लोगों ने शहीदों की मूर्तियों पर माल्यार्पण किया। शहीद उद्यान प्रबंध समिति के अध्यक्ष शिवलाल अवस्थी ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

chat bot
आपका साथी