विज्ञान ड्रामा में कांशीराम इंटर कालेज आया अव्वल

राजकीय इंटर कालेज में मंगलवार को दो दिवसीय जनपद स्तरीय बाल विज्ञान प्रदर्शनी का समापन किया गया। इस अवसर पर जूनियर व सीनियर वर्ग के विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। प्रदर्शनी में जूनियर वर्ग में 1

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Nov 2018 09:06 PM (IST) Updated:Tue, 20 Nov 2018 09:06 PM (IST)
विज्ञान ड्रामा में कांशीराम
इंटर कालेज आया अव्वल
विज्ञान ड्रामा में कांशीराम इंटर कालेज आया अव्वल

जागरण संवाददाता, मीरजापुर : राजकीय इंटर कालेज में मंगलवार को दो दिवसीय जनपद स्तरीय बाल विज्ञान प्रदर्शनी का समापन किया गया। इस अवसर पर जूनियर व सीनियर वर्ग के विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। प्रदर्शनी में जूनियर वर्ग में 18 स्थिर व क्रियाकारी माडल तथा सीनियर वर्ग में आठ माडल प्रस्तुत किए गए।

मुख्य अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक देवकी ¨सह ने समापन सत्र का उद्घाटन करते हुए कहा कि यही बाल विज्ञानी आगे चलकर देश को विश्व पटल पर नाम दिलाएंगे। इन्हीं में से होमी जहागीर भाभा व सीवी रमन निकलेंगे। निर्णायक मंडल के सदस्य चंद्रमा प्रसाद ओझा, राजनाथ यादव, ओमप्रकाश ने माडलों का अवलोकन कर विजेताओं का निर्णय किया। विज्ञान ड्रामा में मान्यवर कांशीराम राजकीय बालिका इंटर कालेज की छात्राएं रहीं। संचालन राजकीय इंटर कालेज के प्रधानाचार्य महेंद्रनाथ ने किया। इस अवसर पर विज्ञान अध्यापक जय ¨सह, विजय मिश्रा, बृजेश यादव, र¨वद्र कुमार ¨सह आदि थे।

chat bot
आपका साथी