कजहरवा मेला दो दिन बाद शुरू, साफ-सफाई नहीं

जागरण संवाददाता राजगढ़ (मीरजापुर) विकास खंड के प्राचीन कजराहवा मेला उर्फ धनुष यज्ञ मेल

By JagranEdited By: Publish:Mon, 06 Dec 2021 05:52 PM (IST) Updated:Mon, 06 Dec 2021 05:52 PM (IST)
कजहरवा मेला दो दिन बाद शुरू, साफ-सफाई नहीं
कजहरवा मेला दो दिन बाद शुरू, साफ-सफाई नहीं

जागरण संवाददाता, राजगढ़ (मीरजापुर) : विकास खंड के प्राचीन कजराहवा मेला उर्फ धनुष यज्ञ मेला आठ दिसंबर से शुरू हो रहा है, लेकिन ब्लाक प्रशासन की ओर से अभी तक कोई व्यवस्था नहीं कराई गई। मेला परिसर में चारों तरफ गंदगी का अंबार लगा हुआ है। इससे दूर दराज से आने वाले लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा।

वही दोनों गांव के बीच में बना हुआ पुल भी रेलिग विहीन होने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। रेलिग विहिन पुलिया से आए दिन छोटे-छोटे बच्चे जान जोखिम में डालकर गुजरते हैं। ग्राम प्रधान नदिहार रविशंकर सिंह ने बताया कि गांव में सफाई कर्मी है ही नहीं, एक साल हो गया। सफाई कर्मी न होने से काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। खंड विकास अधिकारी, एडीओ पंचायत राजगढ़ और डीपीआरओ को इसकी सूचना दे दी गई है, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। ग्राम प्रधान राजगढ़ आशीष ने बताया कि सफाई कर्मी न होने से गांव में चारों तरफ गंदगी का अंबार लगा हुआ है और नरेगा से सफाई नहीं हो रही है। इस संबंध में राजगढ़ एडीओ पंचायत पंकज वर्मा ने बताया कि कजरहवा उर्फ धनुष यज्ञ मेला के लिए साफ सफाई कराई जाएगी।

chat bot
आपका साथी