बार बेंच के सहयोग से जरूरतमंदों को मिलेगा न्याय : एसडीएम

अधिवक्ता सभागार में उपरौध अधिवक्ता समिति के अध्यक्ष अरूण क

By JagranEdited By: Publish:Wed, 27 Oct 2021 07:51 PM (IST) Updated:Wed, 27 Oct 2021 07:51 PM (IST)
बार बेंच के सहयोग से जरूरतमंदों को मिलेगा न्याय : एसडीएम
बार बेंच के सहयोग से जरूरतमंदों को मिलेगा न्याय : एसडीएम

जागरण संवाददाता, लालगंज (मीरजापुर) : अधिवक्ता सभागार में उपरौध अधिवक्ता समिति के अध्यक्ष अरूण कुमार त्रिपाठी की अध्यक्षता में हुई बैठक में नवागत एसडीएम का स्वागत किया गया। एसडीएम विजय नारायण सिंह ने कहा कि बार-बेंच के सहयोग से जरूरतमंद को त्वरित न्याय सुलभ हो, यही प्राथमिकता होनी चाहिए। उन्होंने अधिवक्ताओं से कहा कि न्याय दिलाने एवं जनहित की समस्याओं का निराकरण करने के लिए आप का सहयोग अपेक्षित होगा।

समिति के पूर्व अध्यक्ष चंद्र दत्त त्रिपाठी ने कहा कि उपरौध क्षेत्र अति गरीब क्षेत्र है। तहसील का दायरा मध्य प्रदेश बार्डर तक समाहित है। हलिया ब्लाक के सुदूर गांव के वादकारी न्याय के लिए परेशान रहते हैं। पूर्व अध्यक्ष कैलाश त्रिपाठी ने कहा कि तहसील क्षेत्र में अनगिनत समस्याएं हैं। इस अवसर पर त्रिलोक नाथ दुबे, चौधरी श्याम नारायण यादव, बालकृष्ण मिश्रा, माया शंकर सिंह, रामेश्वर नाथ मिश्र, अरविद कुमार दुबे, सूर्य प्रताप सिंह आदि रहे।

chat bot
आपका साथी