कुछ दिन घर में रहें कोरोना हार जाएगा

जागरण संवाददाता मीरजापुर कोविड इलाज के नाम पर मरीजों को लूटने वाले किसी भी व्यक्ति को

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 May 2021 06:54 PM (IST) Updated:Wed, 12 May 2021 06:54 PM (IST)
कुछ दिन घर में रहें
कोरोना हार जाएगा
कुछ दिन घर में रहें कोरोना हार जाएगा

जागरण संवाददाता, मीरजापुर : कोविड इलाज के नाम पर मरीजों को लूटने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। इसके लिए पूरी तैयारी कर ली गई है और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई कराई जाएगी। कोरोना मरीजों को पूरी तरह से सरकारी सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। यह जानकारी कोरोना जन निगरानी समिति के मंडल प्रभारी एवं भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य मनोज श्रीवास्तव ने दी। उन्होंने निजी अस्पताल, पैथालॉजी केंद्रों को लेकर कहा कि अब मासूम जनता को लूटने वालों पर पैनी निगाह होगी और शिकायत मिलने पर संबंधित के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। मंडल प्रभारी ने कहा कि देश पर आई आपदा ने सेवकों के पहचान का मौका दिया है। हम जहां भी जिस पद पर हैं या बिना पद के हैं। समय सबकी परीक्षा ले रही है। संकट की घड़ी में मरीजों को सांस के लिए जद्दोजहद करना पड़ रहा है। इस समय लोगों को निस्वार्थ भाव से बिना लालच के सेवा करना चाहिए। बस हम सब कुछ और दिन घर में रहे तो कोरोना हार जाएगा और हम सभी इस पर जीत हासिल करेंगे। भाजपा नेता मनोज श्रीवास्तव ने कहा कि किसी भी मरीज को आक्सीजन, दवा और बेड के साथ ही प्लाज्मा के लिए भटकने नहीं दिया जाएगा। निगरानी समिति हर जरूरतमंद की मदद करेगी। इसके लिए उनके नंबर 9839148501 पर संपर्क किया जा सकता है। प्रदेश भर में समिति के सदस्य सक्रिय है।

chat bot
आपका साथी