बस एक काल करें, मौके पर पहुंचेगा शव वाहन

अब किसी की मौत के बाद शव ले जाने के लिए परेशानी नहीं झेलनी ह

By JagranEdited By: Publish:Tue, 07 Dec 2021 05:27 PM (IST) Updated:Tue, 07 Dec 2021 05:27 PM (IST)
बस एक काल करें, मौके पर पहुंचेगा शव वाहन
बस एक काल करें, मौके पर पहुंचेगा शव वाहन

जागरण संवाददाता मीरजापुर : अब किसी की मौत के बाद शव ले जाने के लिए परेशानी नहीं झेलनी होगी। बस एक नंबर डायल करने पर शीघ्र वातानुकूलित शव वाहन आपके द्वार पर पहुंचेगा। शहर में कहीं भी शव ले जाने के लिए इसका इस्तेमाल किया जा सकेगा। फौरी तौर पर लाभ के लिए इमरजेंसी नंबर (9140950068, 9532073250) भी जारी किया गया है।

नगर पालिका अध्यक्ष मनोज जायसवाल ने मंगलवार को लालडिग्गी स्थित प्रधान कार्यालय से शव वाहन को हरी झंडी दिखाकर आम जनता को समर्पित किया। इससे पूर्व वाहन का विधिवत पूजन-अर्चन किया। पहले शहर में शव वाहन की उपलब्धता न होने से परिजनों को मृत देह अपने गंतव्य स्थान तक ले जाने के लिए कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था। अब मृतकों के परिजनों को शव वाहन निश्शुल्क उपलब्ध होगा। नंबर डायल करने के बाद बताए पते पर पहुंचने के साथ ही शव को घर तक भी ले जाएगा। मंडलीय अस्पताल के अलावा किसी भी सरकारी अस्पताल, प्राइवेट अस्पताल, घर, किसी भी स्थान से शव ले जाने के लिए वाहन का इस्तेमाल किया जा सकेगा। शव वाहन पूरी तरह से वातानुकूलित है। यह वाहन आम लोगों के लिए है। जिसे जरूरत होगी उसे मुहैया कराया जाएगा। इसके लिए कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। इस दौरान स्वच्छ भारत मिशन नगरीय के जिला कार्यक्रम प्रबंधक संजय सिंह आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी