पीसीएफ गोदाम पहुंचे संयुक्त कृषि निदेशक, तीन अनुपस्थित

संयुक्त कृषि निदेशक विध्याचल मंडल अरविद कुमार सिंह ने मंगलवार

By JagranEdited By: Publish:Tue, 07 Dec 2021 05:23 PM (IST) Updated:Tue, 07 Dec 2021 05:23 PM (IST)
पीसीएफ गोदाम पहुंचे संयुक्त कृषि निदेशक, तीन अनुपस्थित
पीसीएफ गोदाम पहुंचे संयुक्त कृषि निदेशक, तीन अनुपस्थित

जागरण संवाददाता, मीरजापुर : संयुक्त कृषि निदेशक विध्याचल मंडल अरविद कुमार सिंह ने मंगलवार को सबरी जंगीरोड स्थित पीसीएफ गोदाम का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान डीएस पीसीएफ धीरेंद्र कुमार, इफको के वरिष्ठ प्रबंधक जीपी तिवारी व मनोज चौरसिया अनुपस्थित मिले। इस बाबत संयुक्त कृषि निदेशक ने संबंधित अधिकारियों से स्पष्टीकरण मांगा है।

भंडार नायक सुनील कुमार ने बताया कि नियमित अंतराल पर समितियों पर डीएपी व यूरिया का प्रेषण किया जा रहा है। एक हजार टन डीएपी और दो हजार टन यूरिया अभी बफर में स्टाक मौजूद है। रेलवे रैक से यूरिया का प्रेषण किया जा रहा है। संयुक्त कृषि निदेशक ने भंडार प्रभारी को नियमित अंतराल पर डीएपी व यूरिया को समितियों पर मांग के अनुसार भेजने का निर्देश दिया़, अन्यथा समितियों पर उर्वरक की कमी की शिकायत मिलने पर कार्रवाई की चेतावनी दी। जिला कृषि अधिकारी पवन कुमार प्रजापति व एआर कोआपरेटिव विपिन सिंह को लगातार उर्वरक उपलब्धता व प्रेषण के लिए निगरानी व क्षेत्र भ्रमण का निर्देश दिया। जिला कृषि अधिकारी पवन कुमार प्रजापति ने बताया कि वर्तमान मांग के मद्देनजर 14533 टन के सापेक्ष 13833 टन डीएपी उपलब्ध है। सभी 83 सहकारी समितियों, इफको बाजार, एग्री जंक्शन पर डीएपी व यूरिया भेजा जा रहा है। डीएपी की कोई कमी नहीं है, पर्याप्त स्टाक बफर में मौजूद है। जल्द ही यूरिया व डीएपी की नई रैक भी आ जाएगी।

chat bot
आपका साथी