करेंट की चपेट में आने से जेई की मौत

थाना क्षेत्र के भभौरा गांव में गुरुवार को करेंट की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई। मंगलेश्वर तिवारी (32) मध्यप्रदेश के ग्वालियर में प्राइवेट कंपनी में जेई के पद पर तैनात थे। कोरोना संक्रमण के कारण हुए लॉकडाउन में वह घर आए थे। गुरुवार को बोर्ड में लगे टीवी प्लग में करेंट नहीं आने पर बोर्ड ठीक करते समय वह करेंट की चपेट में आने के कारण अचेत हो गए। जानकारी होते ही स्वजन अचेतावस्था में युवक को आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 02 Jul 2020 06:38 PM (IST) Updated:Thu, 02 Jul 2020 06:38 PM (IST)
करेंट की चपेट में आने से जेई की मौत
करेंट की चपेट में आने से जेई की मौत

जासं, जमालपुर (मीरजापुर) : थाना क्षेत्र के भभौरा गांव में गुरुवार को करेंट की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई। मंगलेश्वर तिवारी (32) मध्यप्रदेश के ग्वालियर में प्राइवेट कंपनी में जेई के पद पर तैनात थे। कोरोना संक्रमण के कारण हुए लॉकडाउन में वह घर आए थे। गुरुवार को बोर्ड में लगे टीवी प्लग में करेंट नहीं आने पर बोर्ड ठीक करते समय वह करेंट की चपेट में आने के कारण अचेत हो गए। जानकारी होते ही स्वजन अचेतावस्था में युवक को आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। जहां चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक दो भाइयों में बड़े थे एवं उनकी शादी करीब पांच वर्ष पूर्व पसहीं गांव की प्रीति के साथ हुई थी। मृतक को एक दो वर्षीय पुत्री आकृति है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

chat bot
आपका साथी