20 फरवरी तक आवेदन करना अनिवार्य

भारत सरकार द्वारा संचालित प्री मैट्रिक पोस्ट मैट्रिक व कम मिन्स

By JagranEdited By: Publish:Wed, 17 Feb 2021 03:34 PM (IST) Updated:Wed, 17 Feb 2021 03:34 PM (IST)
20 फरवरी तक आवेदन करना अनिवार्य
20 फरवरी तक आवेदन करना अनिवार्य

जागरण संवाददाता, मीरजापुर : भारत सरकार द्वारा संचालित प्री मैट्रिक, पोस्ट मैट्रिक व कम मिन्स छात्रवृत्ति योजना अंतर्गत आवेदन करने वाले लाभार्थियों को 20 फरवरी तक आवेदन करना अनिवार्य है। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी कुलदीप मिश्रा ने बताया कि जनपद के सभी शिक्षण संस्थान, मदरसों के प्रबंधक, प्रधानाचार्य अपने विद्यालय में अध्यनरत छात्रों का भारत सरकार की छात्रवृत्ति योजना अंतर्गत विद्यालय संस्थान की आइडी से जारी आवेदन की मूल प्रति आय प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, पासबुक फीस की रसीद इत्यादि तथा पिछले कक्षा का अंक पत्र 18 फरवरी तक कार्यालय जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी कार्यालय में उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। ताकि अंतिम तिथि 20 फरवरी तक दोनों का अग्रसारण किया जा सके। उन्होंने बताया है कि बिना मूल काफी वाले सभी आवेदन को निरस्त कर दिया जाएगा, जिसकी जिम्मेदारी संबंधी साथ विद्यालय की होगी।

chat bot
आपका साथी